• img-fluid

    शहरी और ग्रामीण हेल्‍थ सिस्‍टम की खामियां दूर करेगी केन्‍द्र सरकार, राज्‍यों को 8 हजार करोड़ रुपये जारी

  • November 14, 2021

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा(primary health facility) प्रणालियों की खामियों को दूर करने (To remove the shortcomings of the systems) और स्वास्थ्य व्यवस्था (strengthen the health system) को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्यों को साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये जारी(Eight thousand crore rupees released) किए हैं। वित्त मंत्रालय(Finance Ministry) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 19 राज्यों के स्थानीय निकायों को 8453 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान जारी किया गया है।
    यह रकम राज्यों को 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर जारी की गई है। आयोग ने वित्त वर्ष 2021-22 से 2025-26 की अवधि से संबंधित अपनी रिपोर्ट में स्थानीय निकायों को 4,27,911 करोड़ रुपये का कुल अनुदान जारी करने की सिफारिश की थी। आयोग द्वारा सिफारिश किए गए अनुदान में अन्य विषयों के साथ 70,051 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य अनुदान को भी शामिल किया गया है।



    इन अनुदानों के जरिए ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ सुविधा केंद्रों व्यवस्था बेहतर करना। वहां जरूरी टेस्ट के साथ साथ इलाज की समुचित व्यवस्था भी किए जाने पर जोर दिया गया था। आयोग के मुताबिक, ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकाय प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं, खासतौर से अत्यानुधिक उपचार प्रदान करने की दिशा में।
    आयोग के मुताबिक संसाधनों, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और क्षमता निर्माण को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय निकायों को मजबूत बनाने से ये निकाय सीमित क्षेत्रों में फैलने वाली महामारियों और वृहद स्तर पर फैलने वाली महामारियों से निपटने में निर्णायक भूमिका निभाने में सक्षम हो जाएंगे। शेष 09 राज्यों को स्वास्थ्य अनुदान उस समय जारी किया जाएगा, जब संबंधित राज्यों से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को उनके प्रस्ताव प्राप्त हो जाएंगे। इस व्यवस्था के तहत बिहार को 1116 करोड़, झारखंड को 444 करोड़ और उत्तराखंड को 150 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया गया है।

    Share:

    भारत को जल्द मिलने वाला है Russia से S-400 मिसाइल सिस्टम

    Sun Nov 14 , 2021
    मॉस्को। चीन के एयर डिफेंस सिस्टम (China’s Air Defense System) को टक्‍कर देने के लिए भारत को रूस से मिलने वाला है एस-400 (S 400) से दोयम दर्जे का है। एस-400 और एस-300 रक्षा प्रणालियों के विभिन्न प्रकार रूस (Russia) के वास्तविक उत्पादों से कमतर हैं। जो चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को पलभर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved