कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि (Tell the Central Government) मरीज के अस्पताल में भर्ती होने पर भी (Even if the Patient is Hospitalized) जीएसटी (GST) तो मरने पर कितनी जीएसटी लगेगी (How Much GST will be Levied On Death) । उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मिठाई, लस्सी, दही पर जीएसटी लगी है। लोग क्या खाएंगे?
मतता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा हर जगह सरकार तोड़ रही है, भाजपा का यही काम है। बंगाल में उन्होंने हमें हराने की कोशिश लेकिन हरा नहीं सकी। 2021 में जनता ने उन्हें दिखा दिया । बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कई योजनाओं को बंद कर दिया गया। केंद्र सरकार अगर बंगाल की बकाया राशि नहीं देगी तो हम दिल्ली तक जाएंगे और घेराव करेंगे ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved