• img-fluid

    टीकाकरण की धीमी गति से चिंतित केन्द्र सरकार, पीछे छूटे राज्यों के साथ बुलाई बैठक

  • May 12, 2021

    नई दिल्ली । कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के साथ तीसरी लहर की आहट के बीच राज्यों में टीकाकरण (Vaccination) की धीमी गति ने केन्द्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। केन्द्र सरकार ने राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से बार-बार कहा है कि टीकाकरण (Vaccination) की गति को तेज करें ताकि दूसरी लहर से निपटा जा सके।

    इस संबंध में बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan) ने आठ राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलाई है। इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना शामिल है। इन राज्यों में टीकाकरण की गति बेहद धीमी है। इसके साथ इनमें टीके की बर्बादी भी अधिक हो रही है। कोरोना से बचने का एकमात्र तरीका टीकाकरण है, लिहाजा देश में टीकाकरण कार्यक्रम को दोगुनी गति से चलाना होगा।


    केन्द्र सरकार के मुताबिक अभीतक सिर्फ 17 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें करीब 4 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगे हैं। केन्द्र सरकार ने राज्यों को 18 करोड़ से अधिक डोज दिए हैं। इसके साथ राज्यों को टीके की खरीद की छूट भी दी है, ताकि वे अपने तरीके से भी इसमें गति लाएं।

    Share:

    ICC World Test Championship Final के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा ये बल्लेबाज

    Wed May 12 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जून के महीने में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेला जाएगा। साउथैम्पटन में होने वाले इस मुकाबले के बाद एक क्रिकेटर इंटरनेशनल लेवल पर पर नजर नहीं आएगा। वाटलिंग नें किया रिटायरमेंट का ऐलान न्यूजीलैंड (New Zealand) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved