• img-fluid

    जातीय जनगणना कराए जाने पर अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाए केंद्र सरकार : मायावती

  • December 02, 2023


    लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) मायावती (Mayawati) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) जातीय जनगणना कराए जाने पर (On Conducting Caste Census) अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाए (Should Immediately Take Positive Steps) । मायावती ने शनिवार को जातीय जनगणना की मांग एक बार फिर से उठाई है। मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार के लिए अब इस मुद्दे पर बिना देरी के सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है।


    बसपा मुखिया ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि चार दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में बीएसपी द्वारा सरकार से देश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग की गयी । अब, जबकि इसकी मांग देश के कोने-कोने से उठ रही है, केन्द्र सरकार द्वारा इस बारे में अविलम्ब सकारात्मक कदम उठाना जरूरी हो गया है।

    उन्होंने आगे लिखा कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, बदहाल सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व कानून व्यवस्था से त्रस्त व जातिवादी शोषण-अत्याचार से पीड़ित देश के लोगों में जातीय जनगणना के प्रति जो अभूतपूर्व रुचि एवं जागरूकता है, वह भाजपा की नींद उड़ा रही है। मायावती ने कहा कि वैसे विभिन्न राज्य सरकारें ‘सामाजिक न्याय’ की दुहाई देकर आधे-अधूरे मन से जातीय जनगणना कराकर जनभावना को काफी हद तक साधने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन, इसका सही समाधान तभी संभव है, जब केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर सही जातीय जनगणना कराकर लोगों को उनका हक देना सुनिश्चित करेगी।

    Share:

    कमलनाथ ने संजय शुक्ला को खास तौर पर बुलाया भोपाल, रिकॉर्ड बहुमत से जीतने का किया दावा

    Sat Dec 2 , 2023
    इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों (Assembly election results in Madhya Pradesh) से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र लेकर भोपाल (Bhopal) पहुंचने की बात कह चुकी है. लेकिन कमलनाथ एक प्रत्याशी को खास तौर पर पहले ही भोपाल पहुंचने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि यह प्रत्याशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved