नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर (On Domestically Produced Crude Oil) विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) जीरो कर दिया (Reduced to Zero) । फिलहाल कच्चे तेल पर प्रति टन 3,500 रुपये ($42.56) विंडफॉल लिया जा रहा था। इसी तरह डीजल पर विंडफॉल टैक्स 1 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 0.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
सरकार का यह फैसला ओपेके प्लस के उस फैसले के एक दिन बाद आया है। जिसमें उसने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती का फैसला किया है, जबकि पेट्रोल और एटीएफ पर कोई विंडफॉल टैक्स नहीं है। सरकार किसी इंडस्ट्री पर विंडफॉल टैक्स तब लगाती है, जब उसे यह लगता है कि इस सेक्टर की कंपनियां अप्रत्याशित रूप से बड़ा मुनाफा कमा रही हैं। रिफाइनरी कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स पहली बार 1 जुलाई 2022 को लगाया गया था। उस वक्त एनर्जी की ज्यादा कीमतों के कारण तेल उत्पादकों (ऑयल रिफाइनरी) की कमाई कई गुना बढ़ गया था।
उस वक्त सरकार ने पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपये प्रति लीटर (12 डॉलर प्रति बैरल) और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर (26 डॉलर प्रति बैरल) का निर्यात शुल्क लगाया गया था। इसके अलावा घरेलू बाजार में कच्चे तेल के उत्पादन पर 23,250 रुपये प्रति टन विंडफॉल टैक्स भी लगाया गया था। इसके पहले सरकार ने पेट्रोल और एटीएफ पर निर्यात शुल्क हटा चुकी है, जबकि विंडफॉल टैक्स में भी लगातार कमी की जा रही थी।
आम तौर पर सरकार तेल उत्पादकों द्वारा 75 डॉलर प्रति बैरल की सीमा से अधिक कीमत पर होने वाले अप्रत्याशित लाभ को देखते हुए विंडफॉल टैक्स लगाती है। ईंधन का निर्यात लेवी मार्जिन पर आधारित होता है। ये मार्जिन मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमत और लागत के बीच का अंतर होता है। सरकार हर 15 दिनों पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर टैक्स की समीक्षा करती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved