• img-fluid

    केंद्र सरकार ने बनाया ये बड़ा प्लान, अब बहुत जल्द शुरू होगी 5G सेवा

  • February 09, 2021

    नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत से ही लगभग सभी बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स (5G Smartphones) बेचना शुरू कर चुकी हैं। लेकिन आम भारतीयों के दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल चल रहा है देश में 5G सेवा कब शुरू होगी? लेकिन अब सेवा शुरू होने को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। देश में बहुत जल्द 5G सेवा के लिए फील्ड ट्रायल शुरू होने वाले हैं। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

    डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने दी जानकारी : 5G सेवा को लेकर संसदीय समिति द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) ने बताया है कि देश में 5G सेवा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। टेक साइट telecomtalk के मुताबिक DoT ने जानकारी दी है कि अगले 2-3 महीनों में 5G के ट्रायल (5G Field Trials) शुरू हो जाएंगे।

    संसदीय समिति ने जताई नाराजगी : टेलीकॉम के लिए गठित संसदीय समिति ने 5G सेवा शुरू करने के मामले में DoT के सुस्त रवैये पर नाराजगी जताई है। समिति ने DoT से पूछा है कि आखिर 5G सेवा शुरू करने और इसके स्पैक्ट्रम आवंटन में इतनी देरी क्यों हो रही है।

    5G ट्रायल के लिए आए 16 आवेदन : रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 5G टेक्नोलॉजी और सेवाओं के ट्रायल के लिए 16 आवेदन आए हैं। देश के विभिन्न इलाकों में टेलीकॉम कंपनियां जल्द फील्ड ट्रायल करेंगी।

    एयरटेल कर चुकी है 5G ट्रायल : कुछ दिन पहले भारती एयरटेल ने 5G ट्रायल करके सबको चौंका दिया था। एयरटेल का दावा है कि उनकी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी 5G के लिए अनुकूल है। एक बार स्पैक्ट्रम आवंटित होते ही पूरे देश में 5G सेवा शुरू कर दी जाएगी।

    Share:

    उत्तराखंड हादसे पर अमित शाह बोले- लापता लोगों को ढूंढ़ने हर कोशिश हो रही

    Tue Feb 9 , 2021
    नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र जारी है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना पर सदन में बयान दिया। उन्‍होंने बताया कि ग्लेशियर के मुहाने पर हिमस्खलन हुआ, जो लगभग 14 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जितना बड़ा था। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved