• img-fluid

    केन्‍द्र ने इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ तपन कुमार डेका के रिटायरमेंट पर लगाई रोक, एक साल बढ़ा कार्यकाल

  • June 25, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । 1988 बैच हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी और आतंकवाद रोधी अभियानों के विशेषज्ञ तपन कुमार डेका (Tapan Kumar Deka) 30 जून 2024 को रिटायर होने वाले थे। अब केन्द्र सरकार (Central Government) ने उनके रिटायरमेंट (Retirement) पर रोक लगाकर उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। डेका के पास पूर्वोत्तर में उग्रवाद से निपटने और इंडियन मुजाहिदीन के खात्में में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाने जाते हैं।


    सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री तपन कुमार डेका को इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में एक वर्ष तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में तपन डेका वाशिंगटन डी.सी. की ऑफिशियल यात्रा पर हैं। तपन ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के लिए संयुक्त निदेशक के रूप में कार्य किया है। पिछले दो दशकों से वह भारत में इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ हुए अभियानों का हिस्सा रहे हैं। डेका ने 1990 के दशक से पूर्वोत्तर में भी काम किया है। वह पूर्वोत्तर उग्रवाद के विशेषज्ञ हैं।

    आईबी चीफ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डेका ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाकों में वामपंथी चरमपंथियों के खिलाफ हुए अभियानों का सक्रिय रूप से हिस्सा रहे। चरमपंथी अब केवल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले तक ही सीमित हैं। डेका ने अमेरिका में भी भारत के लिए काम किया है। इंडियन मुजाहिदीन के समूह को हराने और 26/11 आतंकी हमले की जांच में भी डेका ने अपनी भूमिका प्रमुखता से निभाई।

    Share:

    जमाखोरी रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, तय की गेहूं का स्टॉक रखने की सीमा

    Tue Jun 25 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। गेहूं की बढ़ती कीमतों (Wheat Rising prices) और जमाखोरी (Hoarding) पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने सोमवार को व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं (प्रोसेसर) पर तत्काल प्रभाव से गेहूं का स्टॉक (Wheat stock) रखने की सीमा तय कर दी है। साथ ही इन्हें हर शुक्रवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved