• img-fluid

    दुर्लभ बीमारियों की दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क से पूरी छूट दे दी केंद्र सरकार ने

  • March 30, 2023


    नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए (For Treatment of Rare Diseases) आयात की जाने वाली (To be Imported) सभी दवाओं (All Medicines) और विशेष चिकित्सा उद्देश्यों के लिए (For Special Medical Purposes) खाद्य पदार्थो पर (On Food Substances) बुनियादी सीमा शुल्क से (From Basic Customs Duty) पूरी छूट दे दी (Has Given Complete Exemption) । आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इससे गंभीर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं की सुगम उपलब्धता में मदद मिलेगी।


    सरकार ने कैंसर के विभिन्न रूपों के उपचार में इस्तेमाल होने वाले पेम्ब्रोलिजुमाब (कीट्रूडा) को भी बुनियादी सीमा शुल्क से छूट दे दी है। ड्रग्स या दवाइयों पर आम तौर पर 10 प्रतिशत सीमा शुल्क लगता है, जबकि जीवन रक्षक दवाओं और टीकों की कुछ श्रेणियों पर 5 प्रतिशत शुल्क लगता है। इस छूट का लाभ उठाने के लिए, व्यक्तिगत आयातक को केंद्रीय या राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशक या जिला चिकित्सा अधिकारी या जिले के सिविल सर्जन से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

    जबकि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी या ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के उपचार के लिए निर्दिष्ट दवाओं को पहले ही छूट प्रदान की जा चुकी है, सरकार को अन्य दुर्लभ बीमारियों के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाओं और दवाओं के लिए सीमा शुल्क राहत की मांग करने वाले कई आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।

    Share:

    इंदौर बावड़ी हादसे में सामने आई लापरवाही! हो सकता है बड़ा एक्शन

    Thu Mar 30 , 2023
    इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में हुए हादसे पर राजनीति (Politics) शुरु हो गई है. कांग्रेस विधायक विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) और आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) ने लगाया भष्ट्राचार (debauchery) का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सांठ गांठ के बिना कुछ भी संभव नहीं होता है. बता दें कि रामनवमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved