• img-fluid

    केंद्र  सरकार ने खाद्य तेलों और तिलहनों पर स्टॉक लिमिट को बढ़ाया 

  • February 05, 2022

    नई दिल्‍ली । खाद्य तेल की कीमतों को और कम करने तथा जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र ने खाद्य तेलों (edible oil) और तिलहनों पर स्टॉक रखने की सीमा यानि स्टॉक लिमिट ( stock limit ) को 30 जून तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा, सरकार ने उन स्टॉक सीमाओं को भी निर्दिष्ट किया है जिन्हें उन राज्यों द्वारा लगाया जाना है जिन्होंने स्टॉक रखने की सीमा पर पहले के आदेश को लागू नहीं किया है.

     

    बतादें कि फिलहाल अंतराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों (edible oil price) में तेजी से घरेलू बाजारों में भी कीमतों में बढ़त का रुख है. पिछले साल ही सरकार ने कीमतों को नियंत्रित कर

     

    ने के लिये कई कदम उठाये थे, जिसकी वजह से खाद्य तेलों की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिली, सरकार चाहती है कि सप्लाई बढ़ने के साथ ही कीमतों में और नरमी आए इस लिये स्टॉक लिमिट को आगे बढ़ा दिया गया है.

    ये है स्टॉक लिमिट पर नियम
    अक्टूबर 2021 में, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने मार्च 2022 तक स्टॉक की सीमा लगा दी थी और उपलब्ध स्टॉक और खपत प्रतिरूप के आधार पर स्टॉक की सीमा तय करने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया था. केन्द्र के अक्टूबर 2021 के आदेश के अनुसार, छह राज्यों – उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और बिहार ने अपने-अपने राज्यों में स्टॉक रखने की सीमा तय कर दी थी. खाद्य तेलों के लिए, खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक सीमा 30 क्विंटल, थोक विक्रेताओं के लिए 500 क्विंटल, थोक उपभोक्ताओं के लिए 30 क्विंटल यानी बड़ी श्रृंखला वाले खुदरा विक्रेताओं और दुकानों के लिए और इसके डिपो के लिए 1,000 क्विंटल होगी. खाद्य तेलों के प्रसंस्करणकर्ता अपनी भंडारण क्षमता के 90 दिनों का स्टॉक कर सकेंगे.

    खाद्य तिलहन के लिए, खुदरा विक्रेताओं के लिए स्टॉक की सीमा 100 क्विंटल और थोक विक्रेताओं के लिए 2,000 क्विंटल होगी. बयान में कहा गया है कि खाद्य तिलहन के प्रसंस्करणकर्ता दैनिक उत्पादन क्षमता के अनुसार खाद्य तेलों के 90 दिनों के उत्पादन का स्टॉक कर सकेंगे. इसमें कहा गया है कि निर्यातकों और आयातकों को कुछ चेतावनियों के साथ इस आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है.

    इस आदेश में जिन छह राज्यों को छूट दी गई है, उनकी संबंधित कानूनी संस्थाओं को राज्य प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टॉक सीमा का पालन करना है और इसे पोर्टल पर घोषित करना है. मंत्रालय के अनुसार, इस कदम से बाजार में जमाखोरी और कालाबाजारी जैसी किसी भी अनुचित कामकाज पर अंकुश लगने की उम्मीद है, जिससे खाद्य तेलों की कीमतों में कोई वृद्धि हो सकती है.

    विदेशी बाजारों में कीमतें बढ़ने से महंगे हुए खाद्य तेल
    वैश्विक बाजार में तेजी के कारण खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में तेजी आई है. एसईए के अनुसार, भारत में खाद्य तेलों की खपत 2.2 – 2.25 करोड़ टन की है जिसमें से लगभग 65 प्रतिशत तेल का आयात किया जाता है. देश मांग और घरेलू आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटने के लिए 1.3-1.5 करोड़ टन खाद्य तेल का आयात करता है. खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता की वजह से विदेशी बाजारों में कीमतें बढ़ने का सीधा असर घरेलू बाजारों पर दिखा है.

     

    Share:

    म्यांमार : आंग सान सू के खिलाफ सुनवाई टली, 10 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

    Sat Feb 5 , 2022
    नेपीदा। म्यांमार (myanmar) की एक सैन्य अदालत (military court) ने शुक्रवार को आंग सान सू की (Aung San Suu Kyi) के खिलाफ जारी मुकदमे की सुनवाई को स्थगित (adjournment of the hearing of the ongoing case against) कर दिया है। बताया जा रहा है कि तख्तापलट (coup) के बाद सेना की कैद में मौजूद सू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved