img-fluid

पीएम किसान योजना खाता धारक के लिए केंद्र सरकार लेकर आई नई सौगात, दे रही यह लाभ

May 04, 2021

 

नई दिल्ली । यदि आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के तहत केंद्र सरकार (central government) की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं तो केंद्र सरकार आपके लिए फिर एक नई सौगात लेकर आई है। दरअसल केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत खुले खातों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करा रही है। PM Kisan के बेनिफिशियरी को मोदी सरकार सस्‍ती दर पर Loan भी मुहैया कराती है। यह Loan आत्मनिर्भर भारत योजना (Atmanirbhar Bharat Yojana) के तहत बनने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलता है। केंद्र सरकार ने बीते साल इस योजना में देश के हर किसान को शामिल करने का निर्देश दिया था।

किसान क्रेडिट कार्ड को भी कर दिया लिंक

गौरतलब है कि बैंकों और दूसरे संस्‍थानों ने कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए KCC स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSYM) से लिंक कर दिया है। इससे किसानों को आसान किस्‍तों और कम ब्‍याज पर कर्ज मिल रहा है। अगर इस सेवा का फायदा आप भी लेना चाहते हैं तो इन दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं –

– पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट PMkisan.gov.in पर KCC फार्म दिया गया है।

– बैंक सिर्फ 3 दस्तावेज लेकर Loan दे सकते हैं।

– KCC बनवाने के लिए Aadhaar card, Pan और फोटो लगती है।

– एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें यह जानकारी देना पड़ती है कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया।


इन बैंकों में मिलते हैं किसान क्रेडिट कार्ड

– को-ऑपरेटिव बैंक

– क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

– नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

– बैंक ऑफ इंडिया

– इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI)

कैसे मिलेगा फॉर्म

1. KCC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं।

2. वेबसाइट में फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form विकल्प दिया है।

3. यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और नजदीकी बैंक में जमा कर दें।

4. सरकार ने कार्ड की वैलिडिटी 5 साल रखी है।

KCC पर 3 लाख तक Loan

गौरतलब है कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। लोन पर ब्याज 9 प्रतिशत है, लेकिन KCC पर सरकार 2 फीसदी की सब्सिडी का लाभ भी देती है। इससे किसान को 7 फीसदी ब्‍याज पर लोन मिलता है। इसके अलावा किसान अगर समय से पहले Loan चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसदी तक छूट मिलती है, यानि कुल ब्याज सिर्फ चार फीसदी ही लगता है।

Share:

आयात नियमों में बदलाव के बाद फाइजर के वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की मिल सकती है मंजूरी

Tue May 4 , 2021
भारत (India) में कोविड19 वैक्सीन (Covid 19 vaccine) की सप्लाई को लेकर दुनिया की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक फाइजर (Pfizer) की भारत सरकार के बातचीत चल रही है। इस वैक्सीन को मंजूरी मिल गई तो कंपनी फौरन इसकी सप्लाई करने लगेगी। इस बारे में फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बोरेला (Chairman […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved