img-fluid

केंद्र सरकार ने इंदौर की डॉ दिव्या गुप्ता को नियुक्त किया NCPCR का सदस्य

  • March 07, 2023

    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) की डॉक्टर दिव्या नागपाल गुप्ता (Dr. Divya Nagpal Gupta) को केंद्र सरकार ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर) का सदस्य नियुक्त (Appointed) किया है। दिव्या नागपाल गुप्ता ने बताया कि एक डॉक्टर होने के नाते मेरा ध्यान देश के बच्चों के हेल्थ इंडेक्स (health index) को सुधारने पर होगा। आज ही दिल्ली में मैंने पद संभाला है और अभी मुझे कई नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। मेरे अनुभव और योग्यता के अनुसार कमीशन भी मुझे काम देगा। हमारा मुख्य काम 18 साल तक के बच्चों के जीवन को बेहतर बनाना होगा। इसके लिए हम कई स्तर पर काम करेंगे।


    दिव्या भाजपा से जुड़ी हैं और डेली कॉलेज में बोर्ड के चुनाव भी लड़ चुकी हैं। इस बार वे नगर निगम चुनाव में चुनाव संचालन समिति में भी शामिल थीं। इसके अलावा वे सामाजिक रूप से भी बेहद सक्रिय रहती हैं। दिव्या ने ज्वाला संगठन के नाम से महिला सशक्तिकरण पर काम शुरू किया। इस ग्रुप में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं जुड़ी हुई हैं। इनकी संस्था कई रिकॉर्ड भी बना चुकी है।

    Share:

    अमृतपाल पर जल्द होगा एक्शन! खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय अलर्ट

    Tue Mar 7 , 2023
    नई दिल्ली: पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र सरकार (Central government) को खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें कई चिंताजनक खुलासे हुए हैं. इस खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अजनाला जैसी घटना को अंजाम देने में कई देश विरोधी ताकतें पूरी तरीके से सक्रिय थीं. उनका मकसद हालात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved