नई दिल्ली। केंद्र केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, आसाम,केरल और तमिलनाडु सहित 14 राज्यों को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान मद में मासिक किस्त के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि केंद्र ने ने 11 अगस्त, 2020 को 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किये। यह 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के बाद राजस्व घाटा अनुदान के अंतर्गत पांचवीं किस्त है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि इससे राज्यों को कोरोना वायरस संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन मिलेंगे।जिन 14 राज्यों को अनुदान दिया गया है, उनमें में आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भी राज्यों को इतनी ही राशि जारी की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved