img-fluid

केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा 3 फीसदी डीए, पेंशनभोगियों को भी फायदा

October 21, 2021


नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central govt.) ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों (Central employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी (Increase 3%) को मंजूरी दे दी(Gave permission) । सरकार के इस फैसले से करीब 47.14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।


डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 31 हो जाएगा। डीए और डीआर की ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से ही लागू होगी। इससे राजकोष से सलाना 9,488.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की मासिक आय और पेंशनभोगियों के मासिक पेंशन में बढ़ोतरी होगी।
गौरतलब है कि जुलाई महीने में ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई थी। पिछले साल कोरोना के कारण केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तीन क़िस्त पर रोक लगा दी थी। इसमें 1 जनवरी 2020 से 3 प्रतिशत, 1 जुलाई 2020 से 4 प्रतिशत, 1 जनवरी 2021 से 4 प्रतिशत बढ़ोतरी शामिल थी।

दरअसल सातवें वेतन आयोग के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए हर साल दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन किया जाता है। इन्हीं वजहों से जुलाई 2021 के महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे थे और माना जा रहा था कि केंद्र सरकार फिर से महंगाई भत्ते को 3 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। इस साल AICPI इंडेक्स भी 123 अंक पर पहुंच गया है। सरकार इसी इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ते का निर्धारण करती है।
डीए में बढ़ोतरी होने की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों के पीएफ में भी इजाफा होगा। वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी कर्मचारी की सैलरी पीएफ और डीए के आधार पर तय होती है। इसलिए डीए बढ़ने पर कर्मचारियों का पीएफ भी बढ़ जाएगा। पीएफ बढ़ने से कर्मचारियों को अपने नौकरी के अंत में रिटायरमेंट का फंड अधिक मिलेगा।

Share:

Crime News : 10 लाशें झूलती हुई और एक जमीन पर मिली, डायरी से खुला मौतों का 'राज'

Thu Oct 21 , 2021
नई दिल्ली: देश-दुनिया में सनसनी पैदा करने वाले बुराड़ी सुसाइड केस (Burari Suicide Case) की जांच दिल्ली पुलिस ने बंद कर दी है. करीब 3 साल तक चली जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इस घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved