• img-fluid

    केन्द्रीय कर्मियों को नए साल में मिल सकता है डीए बढ़ोतरी का गिफ्ट, 20,000 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी

  • December 13, 2021

    नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत नए साल 2022 में मोदी सरकार (modi government) न्यू ईयर का बड़ा गिफ्ट (big gift of new year) दे सकती है। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) में एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकती है। इस बार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी मिलेगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो नए साल की शुरुआत में महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी के साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 20,000 रुपये तक की वृद्धि होगी। आमतौर पर, सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हर साल दो बार बढ़ाती है, जो कि जनवरी और जुलाई के बीच होता है। इससे पहले जुलाई में, सरकार ने लंबे समय तक रोक के बाद महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को बहाल कर दिया था और भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था।


    बता दें केंद्र सरकार ने संभावित वृद्धि के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है और खबर केवल कुछ रिपोर्टों पर आधारित है। इस डीए बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही यह घोषणा की गई है कि इसे कब लागू किया जाएगा।

    कैसे होता है DA कैलकुलेट
    डीए सिर्फ मूल वेतन (Basic Salary) पर कैलकुलेट होता है। अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 14 फीसद के हिसाब से हर महीने में उसके 2800 रुपए बढ़े होंगे। 7th pay matrix के मुताबिक, ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। बेसिक सैलरी फिलहाल 31550 रुपए पर कैलकुलेशन करें तो…

    बेसिक सैलरी (BasicPay) – 31550 रुपए
    कुल महंगाई भत्ता (DA)- 31%- 9780 रुपए हर महीने
    3% महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने पर- 947 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे.
    सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,17,360 रुपए (कुल 31 फीसद)
    सालाना महंगाई भत्ते में इजाफा- 11364 रुपए (3 फीसद बढ़ने पर)
    सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,28,724 रुपए (कुल 34 फीसद)
    नोट: ये कैलकुलेशन सिर्फ मोटे तौर पर अनुमान के आधार पर की गई है।

    Share:

    Share Market: शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक तो निफ्टी 100 अंक उछाल के साथ खुला

    Mon Dec 13 , 2021
    नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 317.05 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 107.80 अंक या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 17,619.10 अंक पर कारोबार की शुरुआत की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved