• img-fluid

    लीज या पट्टे पर दी सरकारी जमीनें केन्द्र के विभाग बेच नहीं पाएंगे

  • September 15, 2022

    कलेक्टर ने लगाई रोक, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन के तहत निपानिया की जमीन से मिलेंगे 20 करोड़, तो तलावली चांदा की जमीन के लिए फिर से बुलाए टेंडर

    इंदौर। राज्य सरकार (State government) द्वारा समय-समय पर केन्द्र के विभागों (central departments) को भी लीज और पट्टे पर जमीनें आवंटित की जाती है। मगर कुछ विभागों द्वारा जमीन आवंटन के वक्त के प्रयोजन के विपरित उनका विक्रय, नीलामी या अंतरण के प्रयास किए जा रहे हैं। लिहाजा कलेक्टर मनीष सिंह ने इस पर रोक लगा दी और स्पष्ट कहा कि लीज और पट्टे पर दी गई जमीनों का केन्द्र सरकार के विभाग मनचाहा इस्तेमाल नहीं कर सकेेंगे। दूसरी तरफ शासन के लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग (Public Asset Management Department) ने इंदौर के निपानिया स्थित जमीनों के दो टूकड़ों की नीलामी प्रक्रिया पिछले दिनों की, उससे लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी। अमितेष नगर के भूखंड से भी साढ़े 3 करोड़ रुपए मिले हैं, तो तलावलीचांदा की लगभग 77 हजार स्क्वेयर फीट जमीन की नीलामी के दूसरी बार टेंडर जारी किए।


    कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि ऐसी भूमि जो राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के विभागों अथवा उपक्रमों को लीज अथवा पट्टे पर आवंटित की है, का पट्टे की शर्तों के अधीन तथा आवंटन प्रयोजन से ही उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाये। ऐसी भूमि के विक्रय, नीलामी अथवा अन्यथा अंतरण के प्रयास की जानकारी प्राप्त होते ही नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।  विदित है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं उपक्रमों को भूमि का आवंटन किया गया है। ऐसी भूमि राज्य सरकार द्वारा स्थायी पट्टे पर अथवा अन्य शर्तों के अध्याधीन आवंटित की जाती है। आवंटन प्राप्तकर्ता ऐसी भूमि को भूमि आवंटन की शर्तों/प्रयोजन के अनुक्रम में ही प्रयुक्त कर सकते हैं। प्राय: यह देखने में आया है कि केन्द्र सरकार के विभागों तथा उपक्रमों द्वारा विशिष्ट प्रयोजन व शर्तों के अधीन मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवंटित भूमि को अनुपयोगी दर्शाकर नीलामी अथवा अन्य माध्यमों से विक्रय या अन्यथा हस्तांतरित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा कृत्य मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 182 नजूल भूमि निर्वर्तन निर्देश 2018 की कंडिका 67 एवं आवंटन शर्तों का उल्लंघन है। मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(7-ख) के अनुसार राज्य शासन से भूमि धारण करने वाला व्यक्ति कलेक्टर से अनिम्न श्रेणी के किसी राजस्व अधिकारी की अनुज्ञा के बिना भूमि का अंतरण नहीं कर सकता है। वहीं एडीएम पवन जैन के मुताबिक निपानिया की दो जमीनों की नीलामी पिछले दिनों की गई। और रिजर्व मूल्य से अधिक प्रस्ताव मिले हैं, जिसे भोपाल भिजवा दिया है। लगभग 20 करोड़ रुपए इससे प्राप्त होंगे। वहीं तलावलीचांदा की लगभग 77 हजार स्क्वेयर फीट जमीन के भी फिर से टेंडर प्रबंधन विभाग ने जारी कर दिए हैं।

    Share:

    पुलिस पहुंची जालौन, 4 व्यापारियों से की थी ठगी

    Thu Sep 15 , 2022
    इंदौर। व्यापारियों (Traders) से लाखों (Lakhs) का माल उधार लेकर फरार हुए शोरूम संचालक (Showroom Operator) की पुलिस (Police) तलाश कर रही है, वहीं पुलिस ने उसके भाई को पिछले दिनों गुजरात (Gujarat) से गिरफ्तार (Arrested) किया था। उसकी निशानदेही पर अब तक 30 लाख का माल बरामद किया जा चुका है। इंदौर पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved