• img-fluid

    मध्य शहर 56 इंच पार, पश्चिमी शहर आज पहुंचेगा 50 इंच पर

  • October 08, 2022

    कल करीब पौन इंच बारिश के बाद विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर बारिश का कुल आंकड़ा 49.7 इंच पर पहुंचा, पूर्वी शहर अब भी 47 इंच पर

    इंदौर। शहर में पिछले चार दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कल भी करीब पौन इंच बारिश दर्ज हुई। आज भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और दिन में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आज पश्चिमी शहर में बारिश का आंकड़ा 50 इंच को पार कर जाएगा। जबकि मध्य क्षेत्र 56 इंच को पार करते हुए 57 इंच के करीब पहुंच चुका है। वहीं दूसरी ओर पूर्वी शहर सबसे पीछे 47 इंच पर ही है।


    मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। यह स्थिति अगले एक-दो दिन और रहेगी। वहीं इसके बाद बंगाल की खाड़ी में ही बन रहे एक ओर सिस्टम के कारण 12 से 15 अक्टूबर के बीच एक बार फिर इंदौर में बारिश की संभावना है। विमानतल स्थिति मौसम केंद्र पर कल 0.67 इंच बारिश के साथ कुल आंकड़ा 49.7 इंच पर पहुंच चुका है, आज बारिश होने पर यह आंकड़ा 50 इंच को पार कर लेगा। वहीं मध्य क्षेत्र में रीगल सर्कल पर अब तक 56.7 इंच बारिश रिकार्ड हो चुकी है। जबकि पूर्व में कृषि महाविद्यालय पर अब तक 47.1 इंच बारिश ही रिकार्ड हुई है। वहीं शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्र बारिश के मामले में और भी पीछे चल रहे हैं।

     

    Share:

    राजस्थान का तस्कर अकबर इंदौर में कोकिन के साथ पकड़ाया

    Sat Oct 8 , 2022
    इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मादक पदार्थ मिला है। लसूडिय़ा टीआई संतोष दूधी ने बताया कि पकड़ाए तस्कर का नाम अकबर पिता मोहम्मद नियाज खान निवासी प्रतापगढ़ (राजस्थान) है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में जुड़ा हुआ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved