img-fluid

केन्द्रीय नागरिक ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे पीडि़तों के दरवाजे

August 29, 2022

  • रशीद कालोनी पहुंच बंधाया ढांढस, हर संभव मदद का वायदा
  • प्रभारी कलेक्टर ने केंद्रीय मंत्री को दिया मदद, आंकलन का ब्यौरा
  • मंत्री सिसौदिया, सिलावट सहित सांसद के.पी रहे मौजूद

गुना। विगत दिनों गुना जिले में हुयी अतिवर्षा के कारण हुई जनहानि, पशुहानि से प्रभवित हुए लोगों से मिलने रसीद कालोनी केन्द्रीय, नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रालय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवारों को हर प्रकार की सहायता एवं मुआवजा राशि दिये जाने का आश्वासन दिया। मैं मेरी गुना जिले की जनता से अपील करता हूँ कि हर हाल में जल्द से जल्द पीडि़त परिवारों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नही छोडी जायेगी। उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डॉ. के.पी. सिंह यादव, मंत्री तुलसीराम सिलावट भी इस राहत अभियान का मुख्य हिस्सा रहेंगे। मैंने भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी एवं गुना का एरियल सर्वे भी किया। जहां तक संभव होगा में चाहूंगा कि एक भी पीडि़त राहत से न छूट पाये।

4 चरणों की निति बनाई, हर पिडित को मिले मदद-सिंधिया
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में 300 घरों में नुकसान हुआ हैं। हमनें राहत कार्य के लिए 4 भागों में नीति बनायी है। प्रथम चरण में जल्द से जल्द पीडि़त परिवारों को खाद्यान्न सामग्री पहुंचायी जाये। द्वितीय चरण में फसल, खलिहान में जो नुकसान हुआ है उसका सर्वे कर राजस्व मंत्रालय को भेजा जाये तथा जो मुआवजा राशि प्राप्त हो उसे तहसीलदार, पटवारी के माध्यम से वितरित करायी जाये। लाभांवित पीडि़तों की सार्वजनिक सूची ग्राम की चौपाल पर चस्पा की जावेगी। ताकि वितरण राशि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। तृतीय चरण में अद्योसरंचना जैसे बिजली, पानी, सड़क, आदि के मरम्मत कार्य किये जाएं। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाये। चौथे चरण में भविष्य में इसकी पुर्नरावृत्ति न हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं। ऐसे ग्रामों में प्रशासन के माध्यम से चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सहमति पर विस्थापन संबंधी कार्य किये जाएं। केंद्रीय मंत्री गुना स्थित रसीद कालोनी पहुंचे जहां बाढ़ पीडि़तों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी नुकसान बाढ़, अतिवर्षा से हुआ है उसकी पूरी-पूरी भरपाई नियमानुसार की जावेगी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अफसरों को दिये निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की जिसमें प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह तोमर के अलावा अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे, श्री सिंधिया ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में गुना नगर की रशीद कालोनी में केन्द्रीय मंत्री द्वारा किये गये भ्रमण तथा बाढ़ पीडितों से चर्चा के पश्चात निर्देशित किया गया कि संपूर्ण शहर की ऐसी कॉलोनियों जिनमें अतिवर्षा की स्थिति में बाढ़ जैसी स्थितियां निर्मित होती है, की ऐसी कार्य योजनाएं तैयार करना जिससे कि वह आगामी वर्षों में बाढ़ से प्रभावित न हों। नालों के गहरीकरण, चौड़ीकरण इत्यादि की योजना बनाकर आगामी 11 माह में कार्य पूर्ण करने हेतु सीएमओ गुना को निर्देशित किया गया । बाढ़ प्रभावितों के आवासों पर लगातार 10 दिन तक उनकी हर संभव सहायता हेतु भ्रमण एवं संपर्क करना। जिले के समस्त 102 प्रभावित ग्रामों तथा नगर के 300-400 प्रभावित घरों तक स्वास्थ्य संबंधी जाँच एवं उपचार गतिविधियों, दवाओं के वितरण/छिडकाव इत्यादि की कार्यवाही सुनिश्चित करना। उपरोक्त समस्त कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।


केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने एयर हवाई अड्डे में तत्कालिक रूप से बुलाई अधिकारियों की बैठक
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाकर बाढ़ राहत संबंधी कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा में कार्य योजना अनुसार चार भागों में राहत कार्य किये जाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए। साथ ही कार्यो को समय-सीमा में किये जाने हेतु पाबंद किया।

सिंधिया ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
समीक्षा बैठक के तत्काल बाद हवाई अड्डे पर ही जिले के समस्त प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सभी जनप्रतिनिधियों के बीच प्रेस वार्ता का आयोजन कर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि हम जल्द से जल्द सभी पीडितों को मुआवजा राशि उपलब्ध करायेगे। राहत संबंधी कार्यो को चार चरणों में जल्द से जल्द पूर्णं करने की बात कही। आयोजित बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, गुना-शिवपुरी क्षेत्र के सांसद डॉ. के.पी. सिंह यादव, जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक एवं अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त प्रभारी कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

Share:

शराब पीने के लिये रूपये न देने पर मारपीट

Mon Aug 29 , 2022
जबलपुर। रांझी थाने में राकेश सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी नई बस्ती मोहनिया ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर में पानी की डिस्पोजल की दुकान चलाता है। बीती रात 12-30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके दुकान के सामने खड़ा था तभी मोहल्ले का सचिन पटैल आया अैार शराब पीने के लिये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved