• img-fluid

    केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्‍तार और भाजपा संगठन में हो सकता है बदलाव, PM मोदी ने की बड़ी बैठक

  • June 29, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) और भाजपा संगठन (BJP) में बदलाव की लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच बुधवार को पीएम आवास पर अहम बैठक (meeting) हुई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और भाजपा के संगठन महासचिव बीएल संतोष (General Secretary BL Santosh) शामिल हुए। बैठक को लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि इसमें सरकार एवं संगठन में फेरबदल, समान नागरिक संहिता व मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, जुलाई के पहले सप्ताह में कैबिनेट में फेरबदल होने के आसार हैं।


    प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा से लौटने के एक दिन बाद मंगलवार को भोपाल में समान नागरिक संहिता की जोरदार पैरवी की थी। साथ ही एकजुट होने की कोशिश कर रहे विपक्ष पर हमला बोला था। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अब पार्टी पूरी तरह से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गई है। आपको बता दें कि पिछले चार साल में अभी तक सरकार में सिर्फ एक बार फेरबदल हुआ है। कहा जा रहा है कि सरकार में अहम पदों पर बैठे कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को संगठन में भेजा जाएगा।

    धर्मेंद्र प्रधान को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
    सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव की जिम्मेदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुआ है। इस बात की भी संभावना है कि कैबिनेट में संभावित फेरबदल संसद के मॉनसून सत्र से पहले किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह 17 जुलाई से शूरू हो सकता है, जो कि 10 अगस्त तक चलने की उम्मीद है। इसके अलावा, कर्नाटक और गुजरात के लिए भाजपा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर सकती है।

    Share:

    AAP ने तोड़ा विपक्षी एकता का संकल्प, हरियाणा के लिए की 20 पदाधिकारियों की घोषणा

    Thu Jun 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । नौकरशाहों के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में पहले से ही मनमुटाव है। आप लगातार कांग्रेस से समर्थन मांग रही है, हालांकि अभी तक उसे निराशा हाथ लगी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक और बड़ा कदम उठाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved