• img-fluid

    असम में बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करे केंद्र और राज्य सरकार – कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

  • July 07, 2024


    नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Governments) असम में (In Assam) बाढ़ प्रभावित लोगों की (To the Flood Affected People) हर संभव मदद करे (Should provide all possible Help) । असम में बाढ़ के हालात को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिंता जाहिर करते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल होने का आह्वान किया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने की अपील भी की।


    प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”असम में बाढ़ की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखद है। लगातार बिगड़ती स्थिति के चलते लाखों लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। काजीरंगा में बड़ी संख्या में जानवरों की भी मृत्यु हुई है और कई घायल हैं। हमारी संवेदनाएं असम के लोगों के साथ हैं। मैं कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि कृपया राहत एवं बचाव कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करें। राज्य एवं केंद्र सरकार से मेरी विनती है कि प्रभावित जनता की हर संभव मदद करें।”

    इससे पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने असम में आई विनाशकारी बाढ़ पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, ”असम में बाढ़ की स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है। मेरी संवेदनाएं बाढ़ से जूझ रहे हमारे भाई-बहनों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे बचाव और पुनर्वास कार्यों में मदद करें।” राहुल गांधी ने आगे लिखा, ”मैं केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सहानुभूतिपूर्वक और तेजी से हर संभव सहायता प्रदान करें।” बता दें कि असम में बाढ़ से 30 जिलों के 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। असम में बाढ़ से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    Share:

    हाथरस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने

    Sun Jul 7 , 2024
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने हाथरस हादसे को लेकर (Regarding Hathras Accident) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को (To UP Chief Minister Yogi Adityanath) चिट्ठी लिखी (Wrote a Letter) । उन्होंने यूपी सरकार से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा राशि बढ़ाने और जल्द से जल्द प्रदान करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved