इंदौर। इंदौर में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिये 58 निजी चिकित्सालयों (Private Hospital) में व्यवस्था की गई है। बताया गया कि भारत सरकार द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा अब आम जनता को भी उपलब्ध कराई जा रही है। भारत शासन द्वारा 60 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति या जो 01 फरवरी 2022 को 60 वर्ष के हो जाएगें। उन्हें टीकाकरण करने के लिए चिन्हित किया गया है। साथ ही 45 से 59 आयु वर्ग के वे लोग जो विभिन्न गंभीर बीमारियों (serious illnesses) से ग्रस्त हैं, उनका भी टीकाकरण हो सकेगा। साथ ही वे एक जनवरी 2022 को इस आयु वर्ग में आ जाएगे वे सभी टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। उनकी पात्रता हेतु उन्हें रजिस्टर्ड चिकित्सक (Registered doctor) का प्रमाण-पत्र दिखाना आवश्यक होगा।
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
टीकाकरण के लिये रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन https://selfregistration.cowin.gov.in/ या MP Online अथवा आरोग्य सेतु एप या कोविन एप 2.0 पर कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन हेतु कोई एक फोटो आईडी अनिवार्य है। आधार कार्ड (Aadhar Card), पेनकार्ड (Pan card), ड्राईविंग लाईसेंस (Driving License), वोटर आई.डी. (Voter ID), पासपोर्ट (Passport) आदि दिये जा सकते है। जिस फोटो आई डी (Photo ID)से पंजीयन कराया गया हो, उसे ही टीकाकरण के समय टीकाकरण केन्द्र (Vaccination Centers)में साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।
टीकाकरण हेतु चिन्हांकित निजी चिकित्सालय
मेडीस्क्वेयर हॉस्पिटल, विशेष हॉस्पिटल, मेडिकेयर हॉस्पिटल, डीएनएस हॉस्पिटल, आर्थोस हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एसएनजी हॉस्पिटल, चोइथराम हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, एसएमएस एनर्जी हॉस्पिटल, शकुंतला हॉस्पिटल आदित्य लाइफलाइन प्राइवेट लिमिटेड हॉस्पिटल, भंडारी-01 हॉस्पिटल, ग्रेटर कैलाश हॉस्पिटल, यूरेका हॉस्पिटल, श्री अरविंदो हॉस्पिटल, कोरल हॉस्पिटल, एंडेक्स मेडिकल कॉलेज, अपोलो राजश्री हॉस्पिटल, मल्टीपल हॉस्पिटल, बाम्बे हॉस्पिटल, सूयश हॉस्पिटल, सहज हॉस्पिटल, नोबल हॉस्पिटल, चोइथराम नेत्रालय, नीमा हॉस्पिटल, लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, गुर्जर हॉस्पिटल, चमेली देवी हॉस्पिटल, केयरवेल हॉस्पिटल, किब्स हॉस्पिटल, गेटवेल हॉस्पिटल, आई साइट हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, गीता भवन हॉस्पिटल, एप्पल हॉस्पिटल, एमिनेंट हॉस्पिटल, शेल्बी हॉस्पिटल, मयूर हॉस्पिटल, मेवाड़ा हॉस्पिटल, मैक रेटिना हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल, एसआरजे सीबीसीसी हॉस्पिटल, तथा चरक हॉस्पिटल शामिल है।
टीकाकरण की दर
निजी चिकित्सालयों में स्थापित कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर प्रति हितग्राही से दो सौ पचास रुपये लिये जायेंगे। इसमें 100 रूपये सर्विस चार्ज (Service Charge) तथा 150 रूपये वैक्सीन चार्ज (Vaccine Charge)शामिल है। इस तरह प्रत्येक टीकाकरण पर 250 रूपये का शुल्क रहेगा।
हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर के द्वितीय डोज के संबंध में निर्देश
कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण (First Phase) गत 16 जनवरी 2021 से प्रारंभ हुआ। इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा उसके पश्चात राजस्व, पंचायत, गृह एवं नगरीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रथम डोज (First dose) शासकीय एवं निजी चिकित्सालय (Private Hospital)में निःशुल्क लगाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved