• img-fluid

    केन्‍द्र का बड़ा फैसला-अब सिर्फ हेल्थ सेक्टर कर पाएगा ऑक्सीजन का इस्‍तेमाल

  • April 26, 2021


    नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना (Corona) का महासंकट(Pandemic) खड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन (Oxygen) जैसी जरूरी चीजों की किल्लत (Crisis) हो रही है. इस बीच ऑक्सीजन(Oxygen) की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने अहम फैसला लिया. सरकार ने तत्काल प्रभाव से गैर-चिकित्सा(Non Medical) उपयोग के लिए ऑक्सीजन(Oxygen) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
    कोरोना संकट की बीच ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए केंद्र ने फैसला लिया है कि अब से लिक्विड ऑक्सीजन, मौजूदा स्टॉक सहित का प्रयोग सिर्फ हेल्थ सेक्टर यानी कि मेडिकल यूज के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. सभी ऑक्सीजन यूनिट्स को अधिकतम उत्पादन करने की अनुमति दी जाए और इसे केवल चिकित्सा उद्देश्यों के लिए उपलब्ध कराया जाए.
    गृह मंत्रालय (MHA) ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ये आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी उद्योग को ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी.



    गौरतलब है कि दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है और अस्पतालों में आक्सीजन की कमी हो रही है. सरकार ने वायु मार्ग, रेलवे और सड़क, हर उपाय करना शुरू कर दिया है. परिवहन के लिए नए वाहन जुटाए जा रहे हैं. सेना व निजी क्षेत्र भी अपने अपने तरीके से इस जीवन रक्षा की मुहिम में शामिल हो रहे हैं.
    उधर, कोरोना महामारी के बीच देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी से लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं. रविवार को गुरुग्राम में ऑक्सीजन खत्म होने से एक निजी अस्पताल में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. बीते दिन दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 25 मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं सर गंगा राम जैसे कई बड़े अस्पतालों ने ऑक्सीजन की कमी होने का दावा किया. हालांकि, इन सबके बीच सरकार ऑक्सीजन सप्लाई करने में जुटी है.

    Share:

    कोरोना संक्रमित पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का हार्ट अटैक से निधन

    Mon Apr 26 , 2021
      कोरोना वायरस (Corona virus) ने शास्त्रीय गायन (Classical singing) की राजन-साजन (Rajan Saajan) की जोड़ी को अलग कर दिया है। कोविड संक्रमित हुए गायक राजन मिश्रा (Singer Rajan Mishra) का आज(रविवार) निधन हो गया है। उन्होंने शाम को सेंट स्टीफेंस अस्पताल में आखिरी सांस ली। राजन की मृत्यु के बाद कला-संगीत की दुनिया में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved