नई दिल्ली। देश में एक तरफ कोरोना (Corona) का महासंकट(Pandemic) खड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन (Oxygen) जैसी जरूरी चीजों की किल्लत (Crisis) हो रही है. इस बीच ऑक्सीजन(Oxygen) की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने अहम फैसला लिया. सरकार ने तत्काल प्रभाव से गैर-चिकित्सा(Non Medical) उपयोग के लिए ऑक्सीजन(Oxygen) के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है.
कोरोना संकट की बीच ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए केंद्र ने फैसला लिया है कि अब से लिक्विड ऑक्सीजन, मौजूदा स्टॉक सहित का प्रयोग सिर्फ हेल्थ सेक्टर यानी कि मेडिकल यूज के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. सभी ऑक्सीजन यूनिट्स को अधिकतम उत्पादन करने की अनुमति दी जाए और इसे केवल चिकित्सा उद्देश्यों के लिए उपलब्ध कराया जाए.
गृह मंत्रालय (MHA) ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत ये आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी उद्योग को ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved