नयी दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर (J&K) के सपने को साकार करने के लिए सीमा पार ( Zero infiltration ) से ज़ीरो घुसपैठ (Across the Border) सुनिश्चित करने और आतंकवाद (Terrorism) को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड (Security Grid) को और मजबूत किया जाएगा ।
दरअसल, शाह ने जम्मू में केन्द्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केन्द्र तथा स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए यह बात कही। केंद्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षा स्थिति में सुधार, आतंकवादी घटनाओं में कमी और विभिन्न घटनाओं में शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों की संख्या में पिछले वर्षों की तुलना में कमी आने पर संतोष प्रकट किया।
उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियान चलाये जाने और उन्हें सुरक्षित पनाहगाह या वित्तीय सहायता से वंचित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों और पुलिस को प्रभावी आतंकवाद विरोधी अभियानों और जेलों से आतंकवादियों की निगरानी गतिविधियों के लिए वास्तविक समय आधारित समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। गृह मंत्री ने नार्को आतंकवाद को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को और मजबूत करने का भी आदेश दिया।
इसके साथ ही शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के सपने को साकार करने के लिए सीमा पार से ज़ीरो घुसपैठ सुनिश्चित करने और आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत किया जाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved