img-fluid

केंद्र ने कहा- कोरोना को लेकर हर मदद के लिए तैयार, लोग प्रोटोकॉल का पालन करें

November 18, 2020

नई दिल्‍ली । दिल्ली में कोरोना से दोबारा हालात बिगड़ने लगे हैं. कोरोना के मामलों में इस महीने बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर नजर बनाए हुए है. गृह मंत्री भी कई लेवल पर मीटिंग कर रहे हैं. जो भी आवश्यक है, उसके लिए भारत सरकार और दिल्ली सरकार के अधिकारी काम कर रहे हैं.

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में जब केसों का डिक्लाइन हो रहा है तब दिल्ली में सर्ज हो रहा था. सबसे महत्वपूर्ण मास्क, दो गज की दूरी है. भीड़ वाले इलाके में ना जाएं. अगर आप ठीक से मास्क का प्रयोग करते हैं तो कोविड छू भी नहीं पाएगा. इसमें कोई शक की बात नहीं है जब पूरे देश में कोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा है और दिल्ली में ऊपर आ रहा है. यह एक कंसर्न की बात है.

उन्होंने कहा कि चाहे आईसीयू बेड बढ़ाने की बात हो या जो भी जरूरत है वो तमाम सहायता दी जाएगी और जल्दी ही दिल्ली के हालात पर नियंत्रण पाया जाएगा. लेकिन जो भी सावधानियां हैं वे बरतनी पड़ेगी. प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. वैक्सीन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डेट बताना मुश्किल है, लेकिन भारत के वैज्ञानिक अच्छे से काम कर रहे हैं. अगले साल के शुरुआती महीनों में वैक्सीन आ जाएगी.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि दिल्ली सरकार के साथ मिलकर केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना के हालात पर नियंत्रण पा लेगी. जो भी जरूरी कदम है वो उठाए जा रहे हैं. आईसीयू बेड बढ़ाए जा रहे हैं. डॉक्टर को बाहर से बुलाए जा रहा है. पहले से स्थिति काफी ठीक भी हुई है.

Share:

पाकिस्तान में चीन ने रोके सीपीईसी के प्रोजेक्ट, पाक की हालत खराब हुई

Wed Nov 18 , 2020
इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में जारी राजनीतिक अशांति और विदेशी कर्ज सीमा के चलते एक तरफ पाकिस्तान में चीनी निवेश की गति बेहद धीमी हो गई है और दूसरी तरफ चीन ने 62 अरब डॉलर के चीन-पाक आर्थिक गलियारे ( stops CPEC project ) का हिस्सा बनने वाली परियोजनाओं को रोक दिया है। पाक द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved