• img-fluid

    केंद्र ने राज्यों को जीएसटी अनुदान के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये किए जारी

  • November 26, 2022

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को बकाया जीएसटी अनुदान (Outstanding GST Grant) के लिए 17 हजार करोड़ रुपये (17 thousand crore rupees) राशि जारी कर दी है। वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

    वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को अप्रैल से जून, 2022 तक के लिए यह राशि 24 नवंबर को जारी की गई है। मंत्रालय के मुताबिक सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस 17 हजार करोड़ रुपये की राशि के साथ अबतक कुल 1,15,662 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।


    मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर, 2022 तक कुल 72,147 करोड़ रुपये का उपकर संग्रह हुआ था। इसके बावजूद सरकार ने शेष 43,515 करोड़ रुपये की बकाया राशि अपने संसाधनों से जारी किया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक केंद्र ने राज्यों को मुआवजे के भुगतान के लिए उपलब्ध इस साल मार्च के अंत तक अनुमानित उपकर की पूरी राशि अग्रिम रूप से जारी कर दी है, ताकि वित्तीय वर्ष के दौरान उनके कार्यक्रम विशेष रूप से पूंजीगत व्यय को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।

    वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस वर्ष केंद्र सरकार ने राज्यों को इस तथ्य के बावजूद अपने संसाधनों से करीब 62,000 करोड़ रुपये की राशि का प्रबंध करने के बाद जीएसटी मुआवजा निधि में केवल लगभग 25,000 करोड़ रुपये थे। सरकार ने फरवरी-मई, 2022 अवधि में केंद्र सरकार ने राज्यों को अनंतिम जीएसटी मुआवजे के रूप में 86,912 करोड़ रुपये जारी किए थे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भारत और जीसीसी मुक्त व्यापार समझौता वार्ता को दोबारा आगे बढ़ाने पर सहमत

    Sat Nov 26 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) (India and the Gulf Cooperation Council (GCC)) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में दोनों क्षेत्रों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved