img-fluid

केन्द्र ने राज्यों को जीएसटी का अबतक का बकाया 86,912 करोड़ रुपये किया जारी

June 01, 2022

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने राज्यों (states) को जीएसटी क्षतिपूर्ति (GST Compensation) का अबतक का पूरा बकाया राशि 86,912 करोड़ रुपये (Amount Rs 86,912 crore) जारी कर दिया है। मंगलवार को यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है।


वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि भारत सरकार ने राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी कर 31 मई, 2022 तक राज्यों को देय जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूरी बकाया राशि दे दी है। मंत्रालय के मुताबिक राज्यों को 25 हजार करोड़ रुपये जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष से जारी किए गए हैं, जबकि बाकी 61,912 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने अपने खुद के संसाधनों से जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक जुलाई, 2017 से लागू किया गया था। केंद्र सरकार ने राज्यों को जीएसटी के कार्यान्वयन की वजह से होने वाले किसी भी राजस्व के नुकसान के लिए 5 साल की अवधि के लिए क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल माह में 8.4 फीसदी बढ़ा

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (Economy) के र्मोचे पर अच्छी खबर है। प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों (major industrial areas) में अप्रैल महीने में वृद्धि देखने को मिली है। देश के आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन (Production of eight major industries) अप्रैल, 2022 में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 8.4 फीसदी बढ़ा (up 8.4 percent) है। वाणिज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved