Whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी भारत समेत कई देशों में 15 मई से लागू हो गई है। नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सरकारी ने आपत्ति भी जताई है लेकिन अभी तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब सरकार ने Whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) में कहा है कि Whatsapp अपनी नई पॉलिसी को यूजर्स पर थोप रहा है और स्वीकार करवाने के लिए अलग-अलग ट्रिक अपना रहा है।
दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार (central government) की ओर से कहा गया है कि व्हाट्सएप अपनी डिजिटल क्षमता का गलत इस्तेमाल कर रहा है और यूजर्स को नई पॉलिसी स्वीकार करने के लिए मजबूर कर रहा है। वह बड़ी होशियारी से डाटा प्रोटेक्शन बिल के कानून बनाने से पहले ही पॉलिसी को यूजर्स से स्वीकार करवा रहा है।
In a fresh affidavit, Centre tells Delhi High Court that WhatsApp is indulging in anti-users practices by obtaining 'trick consent' from users for its updated privacy policy pic.twitter.com/mO509QaaPv
— ANI (@ANI) June 3, 2021
Centre submits before Delhi HC that WhatsApp has unleashed its digital prowess to existing users & would force them to accept updated 2021 privacy policy, to transfer existing user base committed to updated privacy policy before Personal Data Protection (PDP) Bill becomes law
— ANI (@ANI) June 3, 2021
केंद्र का कहना है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बार-बार नोटिफिकेशन भेज रहा है जो कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के 24 मार्च, 2021 के आदेश के खिलाफ है। केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से मांग की है कि कोर्ट नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जाने वाले नोटिफिकेशन को लेकर अंतरिम निर्देश दे। नई पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप अपने यूजर्स को दिन में कई बार नोटिफिकेशन भेज रहा है। हर दिन नोटिफिकेशन भेजने की कोई संख्या भी तय नहीं है।
We reiterate that we've already responded to GoI & assured them that users' privacy remains our priority. As a reminder, recent update doesn't change privacy of people’s personal messages, rather provides addtl info about how people can interact with businesses: WhatsApp Spox
— ANI (@ANI) June 3, 2021
बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में कहा है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले ग्राहकों के अकाउंट के लिए वह कुछ फीचर्स को बंद नहीं करेगा और अकाउंट को भी डिलीट नहीं करेगा। इससे पहले व्हाट्सएप ने कहा था कि वह पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वाले ग्राहकों के अकाउंट के फीचर को धीरे-धीरे बंद कर देगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि वह पॉलिसी स्वीकार करने के लिए लगातार नोटिफिकेशन देगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved