img-fluid

बिहार के गया में मोटे अनाज और दरभंगा में मखाना का विशिष्ट केंद्र बनेगा

June 06, 2023


पटना । बिहार के गया में (In Bihar’s Gaya) मोटे अनाज (Coarse Grains) और दरभंगा में (In Darbhanga) मखाना (Makhana) का विशिष्ट केंद्र (Center of Excellence) बनेगा (Will be Set up) । बिहार में चौथे कृषि रोड मैप में पांच विशिष्ट केंद्रों (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) को मंजूरी दी गई है।


कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि वैशाली के राघोपुर में पान का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा। इसी तरह बांका में शहद, दरभंगा में मखाना और किशनगंज में चाय का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाना है। इन सबके लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गया कि टनकुप्पा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण के लिए 52 एकड़ जमीन चिह्न्ति कर ली गई है। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि मोटे अनाज के लिए बनने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का डीपीआर बन रहा है। यहां किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा कम पानी में बेहतर सिंचाई और तालाब का मॉडल भी बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गया, नवादा और औरंगाबाद में तिल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तिलकुट निर्माण के लिए प्रसिद्ध गया में स्थानीय तिल से ही तिलकुट बनेगा। इसके अलावा ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का की फसल लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि जैविक खेती की भी सरकार ब्रांडिंग करेगी। उन्होंने कहा कि किशनगंज में उत्पादित चाय की राज्य सरकार ब्रांडिंग करेगी। इसकी योजना बनाई जा रही है।

Share:

दिवंगत मां स्मिता पाटिल को श्रद्धांजलि देते हुए अपने नाम के आगे पाटिल जोड़ लिया अभिनेता प्रतीक बब्बर ने

Tue Jun 6 , 2023
मुंबई । अभिनेता प्रतीक बब्बर (Actor Prateik Babbar) ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल (His Late Mother Smita Patil) को श्रद्धांजलि देते हुए (As A Tribute) अपने नाम के आगे (Next to His Name) पाटिल (Patil) जोड़ लिया (Added) । हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक दिवंगत स्मिता पाटिल को दो राष्ट्रीय पुरस्कार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved