img-fluid

2 मार्गों पर सेंटर लाइन का काम शुरू, जल्द होगा चौड़ीकरण

January 07, 2025

उज्जैन। सिंहस्थ महापर्व को देखते हुए शहर में कई सड़कों का चौड़ीकरण आने वाले दिनों में शुरू होने वाला है। इसकी प्रारंभिक सर्वे एवं अन्य तैयारी पहले ही कर ली गई है। अब मास्टर प्लान के हिसाब से सेंटर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है। नगर निगम में अमले ने सोमवार को 2 मार्गों पर सेंटर लाइन के निशान लगाए हैं।


नदी को जोडऩे वाले 5 मार्ग गाड़ी अड्डा चौराहा से विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट चौराहे से निकास चौराहा केडी गेट होते हुए बड़े पुल तक तथा विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट चौराहे से तेलीवाड़ा, टंकी चौक, ढाबा रोड होते हुए छोटी रपट तक वहीं कोयला फाटक से कंठाल चौराहे से होते हुए खड़े हनुमान तथा खजूर वाली वाली मस्जिद से जीवाजीगंज तक की सड़क का चौड़ीकरण होने वाला है। इस चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम सर्वे कर चुकी है। निगम आयुक्त ने बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द सेंटर लाइन डाली जाए। इसी कड़ी में गाड़ी अड्डा चौराहा से विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट तक एवं खजूर वाली मस्जिद से जीवाजीगंज थाने तक के मार्ग मैं मास्टर प्लान के हिसाब से सेंटर लाइन डाली गई। वहीं अन्य मार्गों पर भी एक-दो दिन में यह काम शुरू हो जाएगा। सेंटर लाइन डालने के बाद कितना भाग चौड़ा किया जाएगा, इसको लेकर निशान लगाए जाएँगे और फिर टेंडर प्रक्रिया होने के बाद इन क्षेत्रों में चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Share:

चुनावों में धांधली क्यों नहीं हो सकती... सभी सवालों के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बारी-बारी से दिए जवाब

Tue Jan 7 , 2025
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी,2025) को दिल्ली विधानसभा चुनाव और यूपी-तमिलनाडु की एक-एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. लंबे समय से ईवीएम पर विपक्षी पार्टियों की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे हैं. चुनावों की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved