रहवासी हुए जमा, अफसरों से पूछते रहे किसका कितना हिस्सा टूटेगा
इंदौर। मरीमाता (Marimata) से राजबाड़ा (Rajbara) तक की सडक़ को दो चरणों में बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए मरीमाता (Marimata) से इमली बाजार चौराहे का सर्वे और सेंटर लाइन (Center Line) बिछाने का काम पूरा हो गया था। आज से राजबाड़ा से इमली बाजार के बीच सेंटर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया तो वहां रहवासियों की भीड़ जमा हो गई।
उक्त सडक़ में सबसे ज्यादा बाधाएं इमली बाजार और सदर बाजार के आसपास के हिस्सों में हैं। एक हिस्सा नगर निगम जनकार्य विभाग (Municipal Public Works Department) की टीम द्वारा मरीमाता से इमली बाजार तक बनाया जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के तहत राजबाड़ा (Rajbara) से इमली बाजार तक बनेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने उक्त सडक़ का दौरा किया था। आज से वहां सेंटर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। उक्त हिस्से में सडक़ 40 फीट चौड़ी बनाई जाएगी, लेकिन कई स्थानों पर सडक़ वर्तमान में 25 से 30 फीट चौड़ी ही है। सेंटर लाइन बिछाने के बाद नपती और निशान लगाने की कार्रवाई होगी। आज सुबह सेंटर लाइन बिछाने के दौरान वहां रहवासियों की भीड़ जमा हो गई और वे अफसरों से पूछते रहे कि उनके मकान का कितना हिस्सा टूटेगा और सडक़ कितनी चौड़ी बनाई जाएगी। पूर्व में उक्त सडक़ की नपती को लेकर रहवासियों ने काफी रोष व्यक्त किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved