img-fluid

बंगाल के हालात पर केंद्र की नजर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भेजी पैरामिलिट्री फोर्स की 5 कंपनियां

  • April 13, 2025

    डेस्क: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने आज यानी शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है और इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है.

    जानकारी के मुताबिक डीजीपी ने बताया कि प्रशासन स्थानीय स्तर पर तैनात बीएसएफ की सहायता ले रहा है और हिंसा की घटनाओं से जुड़े 150 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

    बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि मुर्शिदाबाद में स्थानीय रूप से उपलब्ध बीएसएफ के लगभग 300 कर्मियों के अलावा, राज्य सरकार के अनुरोध पर 5 और कंपनियों को तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी.


    इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा है कि केंद्र भी पश्चिम बंगाल की तनावपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और यह आश्वासन दिया कि यदि जरूरत हो तो अतिरिक्त केंद्र सुरक्षा बल की तैनाती सहित राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

    तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी ताकतों का एक वर्ग लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हासिल करने में विफल रहने के बाद पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में विकास की पहल को पटरी से उतारने में विफल रहने के बाद ये लोग अब शैतानी खेल, खेल रहे हैं.

    Share:

    हिंद महासागर में 'अश्वमेध यज्ञ' के लिए निकला भारतीय नौसेना का INS सुनयना, साथ में हैं नौ देशों के नौसैनिक

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्ली: भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस सुनयना हिंद महासागर में एक खास मिशन पर निकला है, जिसे ‘अश्वमेध यज्ञ’ कहा जा रहा है. यह जहाज अपनी पहली यात्रा पर तंजानिया की राजधानी दार एस सलाम पहुंच गया है. 5 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कर्नाटक के कारवार बंदरगाह से रवाना किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved