नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा कि अनियंत्रित मधुमेह (Uncontrolled diabetes) और लंबे समय तक गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में रहने वाले कोविड-19 मरीजों(Covid-19 Patients) में म्यूकोरमाइकोसिस कवक संक्रमण (Mucoramycosis fungal infection) पाया जा रहा है और अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो यह प्राण घातक हो सकता है। केंद्र सरकार (Central Government) ने इस संबंध में जारी परामर्श में कहा कि कवक संक्रमण(fungal infection/ black fungus) खासतौर पर उन लोगों को संक्रमित(Infection) करते हैं जिनका इलाज चल रहा होता है और उनमें पर्यावरण में मौजूद रोगाणुओं से लड़ने की क्षमता घट जाती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद Indian Council of Medical Research (ICMR) द्वारा बीमारी की निगरानी, जांच और इलाज के लिए तथ्य आधारित परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया, ‘‘ म्यूकोरमाइकोसिस का इलाज नहीं किया जाए तो यह प्राणघातक हो सकता है। हवा में मौजूद कवक के सांस के रास्ते शरीर के भीतर पहुंचने पर व्यक्ति का साइनस (विवर) और फेफड़ें प्रभावित हो जाते हैं।’’ .
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved