नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों के लिए अपना खजाना खोल दिया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि साल 2021-22 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के केंद्रीय हिस्से की पहली किस्त 8873.6 करोड़ रुपये में जारी की गई है।
कोविड से बचाव में खर्च कर सकते हैं आधी रकम
राज्य इस राशि का 50 प्रतिशत तक यानी करीब 4436.8 करोड़ रुपये का उपयोग कोविड-19 (Covid-19) रोकथाम उपायों के लिए कर सकते हैं। इसमें अस्पताल, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन व भंडारण संयंत्रों की लागत को पूरा करने के अलावा एम्बुलेंस सेवाओं को मजबूत करने, थर्मल स्कैनर, टेस्टिंग सेंटर और टेस्टिंग किट शामिल हैं।
1st instalment of Rs. 8873.6 crore for State Disaster Response Fund (SDRF) released in advance
Up to 50% of the SDRF amount can be used by the States for COVID-19 containment measures
Details here: https://t.co/kubLd20QlU
— PIB India (@PIB_India) May 1, 2021
गृह मंत्रालय की सिफारिश पर जारी की गई राशि
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) की सिफारिश पर 8873.6 करोड़ रुपये की राशि राज्यों को जारी की गई है। बता दें कि सामान्य रूप से, एसडीआरएफ की पहली किस्त वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार जून के महीने में जारी की जाती है, लेकिन इस बार यह पहले जारी की गई है।
पिछले साल के प्रमाण के बिना जारी हुई नई राशि
पीआईबी (PIB) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एसडीआरएफ (SDRF) के लिए ये पैसे सामान्य प्रक्रिया में ढील देते हुए जारी किए गए हैं। यह राशि पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को दी गई राशि के उपयोग के प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना भी जारी की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved