• img-fluid

    केन्द्र का राज्यों को निर्देश, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए करें विशेष इंतजाम

  • May 22, 2021

     

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) ने कोरोना (Corona) महामारी से अनाथ हुए बच्चों के अपराध और मानव तस्करी (human trafficking) के चपेट में आने के खतरों के प्रति आगाह किया है। साथ ही प्रभावित महिलाओं व बुजुर्गों (The elderly) को भी संरक्षण देने के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा है।

    गृह मंत्रालय (home Ministry) ने शुक्रवार को सभी राज्यों (States) और केंद्र शासित प्रदेशों (Union territories) को निर्देश जारी करते हुए कहा, इन खतरों के मद्देनजर मौजूदा नियमों और कानूनों की नए सिरे से समीक्षा करें, ताकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को आपराधिक तत्वों से पूरी सुरक्षा दी जा सके।

    मंत्रालय ने राय दी है कि इस महामारी में बड़ी संख्या में बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया होगा। लिहाजा उनके लिए खासतौर पर पुख्ता इंतजाम किए जाने की जरूरत है।

    इसके लिए पंचायत और स्थानीय प्रशासन के स्तर पर लोगों को शामिल करें। साथ ही इस काम में स्वयंसेवी संस्थानों को भी शामिल कर लोगों को मानव तस्करी जैसे अपराधों के प्रति सावधान किया जा सकता है।


    मंत्रालय ने कहा है कि बाल और महिला संरक्षण संस्थानों की तरफ से लगातार चिंता जताई जा रही है। हाईकोर्ट में भी कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों को संरक्षण देने केलिए गोद लेने की गुहार लगाई गई है।

    एससी-एसटी को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
    मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ऐसे इंतजाम करें कि दूर-दराज के कमजोर और अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी व एसटी वर्ग) के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके तहत उन्हें तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी भी पहुंचाई जानी चाहिए।

    Share:

    मानव कब तक रहेंगे जीवित? Harvard के प्रोफेसर ने दिया ये जवाब

    Sat May 22 , 2021
    मैसाच्यूसेट्स। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और साइंटिस्ट (Harvard University Professor and Scientist) एवी लोएब(Avi Loeb) ने हाल ही में दुनिया भर के वैज्ञानिकों से पूछा कि आखिरकार दुनिया कब तक रहेगी? इंसानों की कौम कब तक जीवित रहेगी? धरती के खत्म होने या इंसानों के खत्म होने की तारीख क्या होगी? क्योंकि उन्हें लगता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved