• img-fluid

    कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, राज्यों को फ्री में दी जाएगी वैक्सीन

  • May 14, 2021

     

    नई दिल्ली।देश में कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 16 मई की रात से 31 मई के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 1 करोड़ 92 लाख वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन फ्री में राज्य सरकारों को दिए जाएंगे.

    इससे पहले सरकार ने दावा किया कि देश में अगस्त से लेकर दिसंबर के बीच वैक्सीन की 216 करोड़ डोज़ उपलब्ध हो जाएंगी. साथ ही आज सरकार ने सरकारी पैनल की उस सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है, जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच गैप को बढ़ाने की बात कही गई थी.

    केंद्र सरकार की माने तो अगस्त से दिसंबर तक कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज़ उपलब्ध होने की उम्मीद है. इसमें से 55 करोड़ कोवैक्सीन की डोज, 75 करोड़ कोविशील्ड की डोज़, 30 करोड़ बायो-ई सब यूनिट वैक्सीन की डोज, 5 करोड़ जायडस कैडिला डीएनए की डोज, 20 करोड़ नो-वैक्स की डोज, 10 करोड़ भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन की डोज, 6 करोड़ जिनोवा की डोज और 15 करोड़ स्पूतनिक की डोज़ उपलब्ध होंगी.

    रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी का टीकाकरण
    अगले हफ्ते से कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी का भी टीकाकरण शुरू हो जाएगा. स्पुतनिक की दूसरी खेप शुक्रवार को भारत पहुंच जाएगी. इससे पहले एक मई को स्पुतनिक की पहली खेप भारत पहुंची थी. अगले हफ्ते से स्पूतनिक वैक्सीन देश में लगने लगेगी. जुलाई से स्पुतनिक वी का उत्पादन भारत में भी किया जाने लगेगा

    वैक्सीन के मामले में पूरी आजादी
    केंद्र सरकार की तरफ से अब वैक्सीन के मामले में पूरी आजादी दे दी गई है. नीति आयोग के मुताबिक राज्यों को विदेश से वैक्सीन मंगाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, राज्य बिना किसी लाइसेंस के ही वैक्सीन का आयात कर सकेंगे, कोई भी वैक्सीन जो WHO और FDA से प्रमाणित है, वो भारत आ सकती है.

    कोविशील्ड की दोनों डोज़ के बीच का गैप
    गौरतलब है कि देश में वैक्सीन संकट के बीच कई राज्यों में फिलहाल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन रुका हुआ है. इस बीच कोविशील्ड की दोनों डोज़ के बीच का गैप बढ़ा देने की सिफारिश को सरकार ने मंजूरी दे दी है. अब कोविशील्ड की दूसरी डोज, पहली डोज लेने के 12 से 16 हफ्ते बाद लगेगी.

    Share:

    प्लाज़्मा थेरेपी कारगर नहीं, जल्द आएगी गाइडलाइंस

    Fri May 14 , 2021
      नई दिल्ली। प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) को कोरोना (Corona) मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाए या नहीं, इस पर बहस तेज हो गई है. अब सूत्रों ने जानकारी दी है कि कोविड नेशनल टास्क फोर्स (National task force) की बैठक में प्लाज्मा थेरेपी को कारगर नहीं बताया गया है. आने वाले वक्त में हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved