img-fluid

केन्द्र का दावाः इस साल ऐतिहासिक होगी अमरनाथ यात्रा, 6 से 8 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

April 12, 2022

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद (Apoorva Chand) ने दावा किया है कि इस साल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) ऐतिहासिक होगी। उन्होंने 6 से 8 लाख तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद जताई है। श्रीनगर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव पत्रकारों से बात कर रहे थे। अपूर्व चंद ने कहा कि इस साल अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के इतिहास की सबसे बड़ी यात्राओं में से एक होगी। तीर्थयात्रा पर लगभग 6-8 लाख तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।


आज से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
उन्होंने कहा, “आज मैंने संभागीय आयुक्त और उपायुक्तों सहित प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की. हमें बताया गया कि इस साल ऐतिहासिक तीर्थयात्रा होगी और इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं.” अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को पेश आनेवाली मौसम की चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि चुनौतियां स्वाभाविक हैं और यात्रा की निगरानी करने वाले अधिकारियों के हाथ में नहीं हैं। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी यात्रा
कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू होकर 11 अगस्त को खत्म होगी. यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है. 43 दिनों तक चलनेवाली यात्रा में छह महीने से ज्यादा की गर्भवती महिलाओं को शिरकत करने की इजाजत नहीं है. बाबा बर्फानी का दर्शन करनेवाले श्रद्धालुओं की उम्र 13 से 75 साल के बीच होनी चाहिए. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) ने रजिस्ट्रेशन की देश भर में 566 केंद्रों पर सुविधा दी है।

Share:

weather : अप्रैल में भीषण गर्मी, दिल्ली-हरियाणा में पारा रिकॉर्ड 45 डिग्री के पार

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली/ चंडीगढ़। (Weather Forecast) दिल्ली (Delhi) में भीषण गर्मी (scorching heat) का प्रकोप जारी रहा और सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अप्रैल में पांच साल में सबसे अधिक है. वहीं हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा और दोनों राज्यों में पारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved