img-fluid

चीन को नियमों में ढील दे सकता है केंद्र, 10 फीसदी से कम मालिकाना हक वाले निवेशकों को नहीं लेनी होगी मंजूरी

January 12, 2022

नई दिल्ली। सरकार चीन से आने वाले निवेश को लेकर नियमों में ढील देने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि महामारी के दौर में निवेश को रफ्तार देने के लिए मोदी सरकार नियमों में कुछ बदलाव के बारे में सोच रही है। इसके तहत निवेशक भारतीय सीमा से सटे देशों से है और कंपनी में उसका मालिकाना हक 10% से कम है तो ऐसे निवेश प्रस्ताव के लिए मंजूरी नहीं लेनी होगी।

वर्तमान में कोई कंपनी या निवेशक भारतीय सीमा से सटे देशों से संबंधित है तो वहां से आने वाले निवेश की कड़ाई से जांच होती है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मौजूदा नियम की वजह से 6 अरब डॉलर का विदेशी निवेश रुका है। माना जा रहा कि नियमों में बदलाव को फरवरी तक मंजूरी मिल जाएगी। सरकार ने चीन से आने वाले निवेश को ध्यान में रखते हुए एफडीआई नियमों में बदलाव किया था।


नियमों में ढील से तेजी से बढ़ेगा निवेश
रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर, 2021 तक चीन समेत अन्य सीमावर्ती देशों से आने वाले 100 निवेश प्रस्ताव को मंजूरी का इंतजार है। इनमें एक चौथाई से ज्यादा प्रस्ताव ऐसे हैं, जिसमें निवेश मूल्य एक करोड़ डॉलर से ज्यादा है। माना जा रहा है कि नियम में ढील देने के बाद भारत में निवेशकों की बाढ़ आ जाएगी और बड़े पैमाने पर निवेश किया जाएगा।

देश का निर्यात 33 फीसदी बढ़कर 7.63 अरब डॉलर
इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण, पेट्रोलियम सहित विभिन्न क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर जनवरी के पहले सप्ताह में वस्तुओं का निर्यात 33.16 फीसदी बढ़कर 7.63 अरब डॉलर पहुंच गया।

वाणिज्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि में निर्यात 5.73 अरब डॉलर रहा था। नए साल में 1-7 जनवरी के दौरान आयात भी 33 फीसदी बढ़कर 11.60 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

एक साल पहले समान अवधि में यह 8.72 अरब डॉलर रहा था। अगर पेट्रोलियम को हटा दिया जाए, तो पहले सप्ताह में आयात 29.88 फीसदी बढ़ा है। मंत्रालय ने भरोसा जताया कि वृद्धि की मजबूत दर से चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर निर्यात लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

Share:

Vodafone के बाद TATA ने उठाया ये बड़ा कदम, इस कंपनी में सरकार की होगी 9.5 फीसदी की हिस्सेदारी

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया के बाद अब टाटा टेलीसर्विसेज ने भी एडजस्टेट ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के बकाये पर देय 850 करोड़ रुपये के ब्याज को इक्विटी में बदलने के विकल्प को स्वीकार कर लिया है। इस विकल्प को स्वीकार करने के बाद अब कंपनी में सरकार की 9.5 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है। कंपनी ने शेयर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved