• img-fluid

    केंद्र ने खाद्य तेल की कीमतों में कमी सुनिश्चित करने के लिए फिर से राज्यों को लिखा पत्र

  • October 25, 2021

    नई दिल्ली। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) सचिव सुधांशु पांडे ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों (edible oils) की कीमतों में कमी सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र में विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं (consumers) की राहत के लिए और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य तेलों के मूल्य को कम करने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों की रूपरेखा तैयार की है।

    डीएफपीडी खाद्य मूल्यों पर भंडारण सीमा आदेश पर की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक करेगा।
    डीएफपीडी खाद्य तेलों के मूल्यों और उपभोक्ताओं को इनकी उपलब्धता की निगरानी कर रहा है। यह आगामी त्योहारी सीजन के संदर्भ में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जिसमें खाद्य तेलों की मांग बढ़ेगी। सरकार द्वारा इससे पूर्व ही विभिन्न कदम उठाए जा चुके हैं जैसे सभी राज्यों और खाद्य तेल उद्योग संघों के साथ वार्तालाप के आधार पर भंडारण की जानकारी देने के लिए अधिसूचना जारी की गई है और डीएफपीडी ने देश में साप्ताहिक आधार पर खाद्य तेलों/तिलहन के भंडारण की निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाया है।



    उपभोक्ताओं की पसंद के अनुसार विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के लिए खाद्य पदार्थों की मांग और खपत अलग-अलग होती है। हालांकि, खाद्य तेलों और तिलहनों की भंडारण सीमा की मात्रा को अंतिम रूप देने के लिए राज्य अथवा केन्द्र शासित प्रदेश खाद्य तेलों और तिलहनों के लिए तय की गई पिछली भंडारण सीमा पर विचार अथवा जानकारी ले सकते हैं। यह विचार किया जा सकता है कि किसी भी हितधारक (रिफाइनर, मिलर, थोक व्यापारी आदि) को भंडारण क्षमता का दो महीने से अधिक स्टॉक नहीं रखना चाहिए।
    मार्गदर्शन के लिए राज्य पूर्व में निर्धारित की गई सांकेतिक सीमाओं को प्राथमिकता दे सकते हैं और यह विचार के लिए पत्र के साथ संलग्न हैं। हालांकि, अन्य श्रेणियों के लिए राज्य के लिए उपयुक्त समान मात्रा निर्धारित की जा सकती है। उदाहरण के लिए रिफाइनर के लिए पिछले छह महीनों के औसत पैमाने के अधिकतम 2 महीने के स्टॉक का उपयोग किया जा सकता है। इसी तरह एक्सट्रैक्टर्स अथवा मिलर्स के लिए मात्रा निर्धारित की जा सकती है। (हि.स.)

    Share:

    मुख्यमंत्री के साथ ही सिंधिया और वीडी आज मंच साझा करेंगे

    Mon Oct 25 , 2021
    पहली ऐसी सभा जिसमें तीनों बड़े नेता एक साथ रहेंगे मौजूद इंदौर। प्रचार के अंतिम दौर में आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) खंडवा और जोबट (Khandwa, Jobat) में पूरी ताकत लगाने जा रहे हैं। उनके साथ एक ही मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved