नई दिल्ली। खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) सचिव सुधांशु पांडे ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर त्योहारी सीजन में खाद्य तेलों (edible oils) की कीमतों में कमी सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र में विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं (consumers) की राहत के लिए और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए खाद्य तेलों के मूल्य को कम करने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों की रूपरेखा तैयार की है।
डीएफपीडी खाद्य मूल्यों पर भंडारण सीमा आदेश पर की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक करेगा।
डीएफपीडी खाद्य तेलों के मूल्यों और उपभोक्ताओं को इनकी उपलब्धता की निगरानी कर रहा है। यह आगामी त्योहारी सीजन के संदर्भ में विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जिसमें खाद्य तेलों की मांग बढ़ेगी। सरकार द्वारा इससे पूर्व ही विभिन्न कदम उठाए जा चुके हैं जैसे सभी राज्यों और खाद्य तेल उद्योग संघों के साथ वार्तालाप के आधार पर भंडारण की जानकारी देने के लिए अधिसूचना जारी की गई है और डीएफपीडी ने देश में साप्ताहिक आधार पर खाद्य तेलों/तिलहन के भंडारण की निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved