नई दिल्ली। भारत सरकार ने कहा है कि टीकाकरण करने वाले व्यक्ति को सलाह दी जाती है कि हर वॉयल (शीशी) को खोलने की तारीख और समय नोट करें। सभी वैक्सीन वॉयल को खुलने के चार घंटे के अंदर उपयोग कर लेना चाहिए। इसलिए, वैक्सीन की बर्बादी एक फीसदी या उससे कम होने की उम्मीद बिल्कुल भी अनुचित नहीं है। यह तार्किक है और इसे प्राप्त किया जा सकता है।
The vaccinator is advised to mark date & time of opening each vial and all open vaccine vials need to be used/discarded within 4 hours of opening. Hence, expectation that vaccine wastage should be 1% or less is not at all unreasonable. It is reasonable & achievable: GoI pic.twitter.com/6eF42CHSoH
— ANI (@ANI) June 11, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved