उज्जैन। जनगणना 2021 के लिए इसका काम एक मई से शुरु होना था, तब कोरोना के कारण लॉकडाउन था। अब अनलॉक का दूसरा चरण चल रहा है, फिर भी काम शुरु नहीं हो पाया है।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक 10 वर्ष में पूरे देश में जनगणना होती है। 2021 की जनगणना के लिए सरकार के निर्देश पर एक मई से पहला चरण शुरु होना था। इधर कोरोना के कारण मार्च महीने में भी लॉकडाउन शुरु हो गया था और जून से अनलॉक का पहला चरण आरंभ हुआ। इस वजह से मई में जनगणना का पहला चरण जिसमें मकानों की गिनती सहित वहाँ रहने वाले नागरिकों की संख्या आदि का प्रारंभिक रजिस्टर तैयार करना था। कोरोना के कारण यह काम शुरुआत से ही पिछड़ता रहा और अब अनलॉक के भी 40 दिन से ज्यादा गुजर गए हैं, फिर भी पहले चरण का जनगणना कार्य शुरु नहीं हो पा रहा है। जनगणना का यह कार्य पूरे देश में जुलाई 2021 तक पूरा करना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved