img-fluid

सनी देओल की ‘जाट’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, बदलवाए गए कई सीन्स

  • April 10, 2025

    मुंबई। सनी देओल (Sunny Deol) की ‘जाट’ (Jaat) पर रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने कैंची चला दी, पर U/A सर्टिफिकेट भी दिया। ‘जाट’ में सेंसर बोर्ड ने 22 बदलाए करवाए हैं। एक सीन को तो ‘मेरा जूता बोलेगा सॉरी’ से रिप्लेस कर दिया गया। वहीं ‘भारत’ शब्द को भी बदला गया है। जानिए क्या-क्या बदलाव हुए हैं।

    सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है, लेकिन इस पर उसकी कैंची भी चल गई है। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 22 बदलाव बताए हैं जिनमें कई हिंसा भरे सीन्स और गालियों समेत कुछ अन्य शब्द भी शामिल हैं। सनी देओल की ‘जाट’ को लेकर फैंस और दर्शकों के बीच काफी बज़ है। आखिर 2023 में आई सुपरहिट ‘गदर 2’ के बाद सनी देओल की यह दूसरी फिल्म आ रही है।

    ‘जाट’ 10 अप्रैल को आई है, और दो दिन पहले ही यानी 8 अप्रैल को इसे सेंसर बोर्ड ने पास किया। साथ ही कुछ बदलाव भी बताए। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म ‘जाट’ में कौन-कौन से 22 बदलाव करने को कहा है, यहां जानिए:



    ‘जाट’ में सेंसर बोर्ड ने करवाए ये बदलाव
    ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने सनी देओल की फिल्म में एक अपशब्द को ‘मादरजात’ से बदल दिया। दूसरे सीन में कुछ गालियां थीं, जिन्हें बदलकर ‘निकम्मा’ और ‘बेशर्मो’ कर दिया गया। इसके अलावा और भी कई गालियां हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने अन्य शब्दों से बदल दिया है। ‘जाट’ में एक डायलॉग है, और उसे ‘खाता नहीं, पीता नहीं’ से बदल दिया गया। सेंसर बोर्ड ने ‘जाट’ में ‘भारत’ को ‘हमारा’ से बदल दिया गया, जबकि ‘सेंट्रल’ को ‘लोकल’ से बदल दिया गया।

    फिल्म में एक महिला इंस्पेक्टर के मोलेस्टेशन वाला सीन है। सीन में पुरुष इंस्पेक्टर उस महिला इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ करता है। उस सीन को भी छोटा कर दिया गया है। इसे 40% कम कर दिया गया है। कुछ सीन्स में शरीर के अंगों को काटते दिखाया है, तो उन्हें CG से छुपाया गया है। एक सीन में शरीर को काटे जाने के हिंसक विजुअल है, उसे 30% तक कम कर दिया गया। ई-सिगरेट के सीन्स भी हटा दिए गए।

    CG से छुपाए सीन्स, कुछ में लगाए कट्स
    इसके अलावा और जो सीन्स CG से छुपाए गए हैं, वो हैं- भीड़ के पैरों के नीचे भारतीय करंसी, माथे पर लिखा भारत शब्द और राष्ट्रीय चिह्न। सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स में भी कट लगाए हैं। एक सीन को तो ‘मेरा जूता बोलेगा सॉरी’ से रिप्लेस करने को कहा है। कुछ अश्लील बातों और इशारों को भी सेंसर किया गया है।

    ‘जाट’ की कास्ट और बजट
    ‘जाट’ में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा रेजिना कैसेंड्री, उपेंद्र लिमये, विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला और राम्या कृष्णन हैं। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ कितना दम दिखा पाती है।

    Share:

    ऐसी गलती नहीं करना, हम पर भी भड़क सकता है अमेरिका; निर्यातकों को भारत की सख्त चेतावनी

    Thu Apr 10 , 2025
    नई दिल्ली । भारत सरकार(Government of India) ने बुधवार को देश के निर्यातकों(Exporters of the country) को एक सख्त चेतावनी(Dire warning) जारी की है। इसमें उन्हें तीसरे देशों के माल को भारत(India) के रास्ते अमेरिका(America) की ओर मोड़ने से बचने के लिए कहा गया है। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved