• img-fluid

    शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, काटे गए ये सीन

  • August 22, 2023

    नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की जवान (Javan) को भी सेंसर सर्टिफिकेट (censor certificate) मिल गया है. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज (Released in cinemas on 7th September) होने वाली है. जवान को U/A सर्टिफिकेट मिला है. इस सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि हर उम्र के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं, लेकिन 12 से कम उम्र के बच्चों के लिए पैरेंट्स की देखरेख जरूरी है. जवान के 7 सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसमें शाहरुख के अलावा, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे हैं.

    फिल्म के एक सीन में सुसाइड विजुअल्स को घटाया गया है. बिना सिर डेड बॉडी वाले विजुअल्स को भी हटाने की सलाह मिली है. एक सीन में देश के राष्ट्रपति का जिक्र है. उस सीन में राष्ट्रपति के बजाय हेड ऑफ स्टेट टर्म का इस्तेमाल करने को कहा गया है. ‘तब तक बेटा वोट डालने…’ वाले डायलॉग में से ‘पैदा होके’ शब्द हटाय गया है. एक और दूसरे डायलॉग में ‘उंगली करना’ की जगह ‘उससे यूज करो’ किया गया है.


    इन सबके अलावा ‘घर पैसा…’ डायलॉग में संम्प्रदाय शब्द ऐड किया गया. ‘बिकाउज फॉरेन लैंग्वेज..’ डायलॉग में भी बदलाव हुआ है.’ वहीं एनएसजी (NSG) को बदलकर आईआईएसजी (IISG) किया गया है. जवान को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही मेकर्स ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म का एक नया गाना भी रिलीज होने वाला है. अब तक फिल्म के दोने गाने (जिंदा बंदा और चलेया तेरी ओर) रिलीज हो चुके हैं.

    Share:

    राधे कृष्ण गोपाल कृष्ण की गूंज के साथ श्रद्धालु मथुरा वृंदावन रवाना

    Tue Aug 22 , 2023
    विधायक संजय शुक्ला के साथ गए 600 नागरिक इंदौर (Indore)। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित मथुरा वृंदावन यात्रा पर आज एक बार फिर 600 श्रद्धालुओं का समूह रवाना हो गया । यह श्रद्धालु राधे कृष्ण गोपाल कृष्ण की गूंज करते हुए मथुरा वृंदावन के लिए रवाना हुए ।विधायक संजय शुक्ला के द्वारा हर महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved