मुंबई। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव कुमार (Amitabh Bachchan, Dharmendra and Sanjeev Kumar) स्टारर सदाबहार ब्लॉकबस्टर ‘शोले’ (shole) को रिलीज हुए लगभग 50 साल हो गए हैं, उसके बाद भी बहुत पसंद की जाती है। जब फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई तो भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। फिल्म में कई फेमस सीन हैं जिन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला। सोशल मीडिया पर शोले के डायलॉग से लेकर सीन तक आए दिन छाए रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस क्लासिक कल्ट की रिलीज से पहले इसमें से कई सीन हटा दिए गए थे? ऐसा ही एक डिलीट किया हुआ सीन 49 साल बाद सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया है।
View this post on Instagram
49 साल पहले शोले से हटा दिया गया था ये सीन
फिल्म से गब्बर सिंह की निर्ममता वाला भी एक सीन हटा दिया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘ओल्ड इज गोल्ड’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में शोले के एक ऐसे ही डिलीट किए गए सीन की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में गब्बर, जिसका किरदार अमजद खान ने निभाया था, को बेरहमी के साथ सचिन पिलगांवकर के किरदार, अहमद को बालों से खींचते हुए देखा जा सकता है। वहीं गब्बर सिंह के साथ उनका डाकुओं का पूरा काफिला है।
शोले का सबसे हिंसात्मक सीन
49 साल पहले गब्बर सिंह की क्रूरता को दिखाते इस सीन पर से सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी थी, क्योंकि उन दिनों के हिसाब से यह बेहद बेरहम सीन था। उन दिनों इस सीन को अत्यधिक हिंसात्मक बताते हुए इसे फिल्म से हटा दिया गया था। ‘शोले’ 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार से लेकर अमजद खान, सचिन पिलगांवकर जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म को उन दिनों दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved