• img-fluid

    पुष्पा-2 से सेंसर बोर्ड ने हटाए कई सीन, गालियों की जगह ‘लपकी’ शब्द

  • November 30, 2024

    मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu arjun) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ (Pushpa-2) सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ छोटे-मोटे बदलावों के साथ U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक गैंग्सटर की कहानी सुनाती इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और अब मेकर्स ने पार्ट-2 में एक्शन और थ्रिलर का लेवल कई गुना बढ़ाने की कोशिश की है। लेकिन पब्लिक को यह फिल्म कितनी पसंद आती है इस बात का फैसला तो रिलीज वाले दिन जनता ही करेगी। फिल्म में रिलीज से पहले किए गए बदलावों की बात करें तो CBFC ने कुछ डायलॉग्स में बदलाव किए हैं और कुछ चीजें हटाई हैं।



    कितना होगा इस फिल्म का टोटल रन टाइम?
    साउथ के स्टार डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टोटल रनटाइम 200 मिनट होगा। यानि 3 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म अगर थोड़ी भी बोझिल हुई तो शर्तिया ऑडियंस बोर हो जाएगी। जहां एक तरफ मेकर्स फिल्मों रन टाइम लगातार कम करते जा रहे हैं वहीं लंबे रन टाइम वाली फिल्में तभी अच्छा रिस्पॉन्स पाती हैं जब उनकी स्क्रिप्ट टाइट लिखी गई हो और फिल्म में दर्शकों को बांधे रखने की क्षमता हो। उदाहरण के लिए रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल का रनटाइम 3 घंटे 21 मिनट था, लेकिन फिर भी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही।

    सेंसर बोर्ड ने फिल्म में किए हैं कौन से बदलाव?
    फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने के लिए इसमें किए गए बदलावों की बात करें तो कुछ जरूरत से ज्यादा वॉयलेंट सीन हटाए गए हैं तो वहीं कुछ में बदलाव करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने R**di जैसी गालियों की जगह ‘लपकी’ शब्द इस्तेमाल करने को कहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड भी फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव है जिसने मेकर्स का कॉन्फिडेंस बढ़ाया है और अब पूरे आत्मविश्वास के साथ वो फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पब्लिक जमकर फर्स्ट डे के शोज बुक कर रही है।

    कितना रहेगा पुष्पा-2 का ओपनिंग डे कलेक्शन
    बता दें कि यह फिल्म पिछले पार्ट की तरह कई भाषाओं में रिलीज की जा रही है। मेकर्स प्रमोशन पर काफी मेहनत की थी और अलग-अलग राज्यों में ट्रेलर इवेंट ऑर्गनाइज किए थे। फिल्म को तेलुगू, हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कमाई के रिकॉर्ड की बात करें तो ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक ओपनिंग वाले दिन ही यह मूवी 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई (सभी वर्जन्स को मिलाकर) कर सकती है। लेकिन उसके बाद भी रफ्तार जारी रखने के लिए दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिलना जरूरी होगा।

    Share:

    पाकिस्तान को अड़ियल रुख पर ICC का अल्टीमेटम, कहा- हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करे या फिर…

    Sat Nov 30 , 2024
    नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) के अड़ियल रुख पर कड़ा रवैया(tough stand on stubborn attitude) अपनाते हुए कहा है कि वह या तो हाइब्रिड मॉडल(Hybrid Models) अपनाए या फिर इस टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved