• img-fluid

    सीमेंट के दामों में 15 साल बाद 35 रुपए की बढ़ोतरी

  • April 09, 2022

    सीमेंट के दामों में 15 साल बाद 35 रुपए की बढ़ोतरी
    इंदौर।  लगातार बढ़ रहे बिल्डिंग मटेरियल (building materials) के दामों में आज एक बड़ा झटका सीमेंट (cement) के भाव (prices) में उछाल के रूप में लगा है। सीमेंट (cement) के दाम में 35 रुपए प्रति बोरी की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसमें कुछ कंपनियां आज से तो कुछ कंपनियां कल से बढ़े हुए भाव लागू करेंगी।


    बढ़ती महंगाई में अब घर बनाना भी महंगा हो गया है। बिल्डिंग मटेरियल (building materials) के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। सरिए के भाव 100 प्रतिशत बढ़ गए हैं। वहीं पीवीसी के दामों में भी वृद्धि हुई है, लेकिन आज एक बड़ी वृद्धि सीमेंट के दामों को लेकर की गई है। आज से सीमेंट (cement) के दामों में एक साथ 35 रुपए की वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि सभी सीमेंट कंपनियों (cement companies) ने की है। बताया जा रहा है कि करीब 15 सालों बाद सीमेंट के दाम में एक साथ इतने रुपए की वृद्धि की गई है। दरअसल सभी सीमेंट प्लांट में कोयला (coal) और डीजल (diesel) लगता है, लेकिन एक ओर जहां कोयले की कमी है, वहीं पेट्रोल-डीजल के भी भाव बढ़े हुए हैं। आज से सीमेंट की एक बोरी 400 रुपए के आसपास बिकेगी।

    Share:

    INDORE : हाईकोर्ट की गाइडलाइन तोड़ रहे थे ऑटो, यातायात पुलिस ने की कार्रवाई

    Sat Apr 9 , 2022
    नियम तोड़ती सौ से ज्यादा स्कूल बसों पर कार्रवाई इंदौर ।  स्कूल बसों (School Buses) पर रोज होती कार्रवाई (Action) के बाद भी बच्चों को ले जाते स्कूली वाहन (School Vehicles)  नियम तोड़ रहे हैं। आज सुबह यातायात पुलिस (Traffic Police)  ने ऐसे ही नियम तोड़ते ऑटो, वैन और मैजिक पर कार्रवाई की। प्रमुख चौराहों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved