सीमेंट के दामों में 15 साल बाद 35 रुपए की बढ़ोतरी
इंदौर। लगातार बढ़ रहे बिल्डिंग मटेरियल (building materials) के दामों में आज एक बड़ा झटका सीमेंट (cement) के भाव (prices) में उछाल के रूप में लगा है। सीमेंट (cement) के दाम में 35 रुपए प्रति बोरी की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसमें कुछ कंपनियां आज से तो कुछ कंपनियां कल से बढ़े हुए भाव लागू करेंगी।
बढ़ती महंगाई में अब घर बनाना भी महंगा हो गया है। बिल्डिंग मटेरियल (building materials) के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। सरिए के भाव 100 प्रतिशत बढ़ गए हैं। वहीं पीवीसी के दामों में भी वृद्धि हुई है, लेकिन आज एक बड़ी वृद्धि सीमेंट के दामों को लेकर की गई है। आज से सीमेंट (cement) के दामों में एक साथ 35 रुपए की वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि सभी सीमेंट कंपनियों (cement companies) ने की है। बताया जा रहा है कि करीब 15 सालों बाद सीमेंट के दाम में एक साथ इतने रुपए की वृद्धि की गई है। दरअसल सभी सीमेंट प्लांट में कोयला (coal) और डीजल (diesel) लगता है, लेकिन एक ओर जहां कोयले की कमी है, वहीं पेट्रोल-डीजल के भी भाव बढ़े हुए हैं। आज से सीमेंट की एक बोरी 400 रुपए के आसपास बिकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved