भोपाल। सतना के रैगांव क्षेत्र में जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा करते हुए कहा कि कृषि भूमि में नही लगेगा कोई सीमेंट प्लांट (Cement Plan)। सतना में प्रचुर मात्रा में चूना पत्थर है, लेकिन जहां खेती हो रही है, वहां से चूना पत्थर नहीं निकला जाएग। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने मंच से ही खनिज मंत्री (Minister of Minerals) को मंच से निर्देश दिए। कहा- यदि कोई फाइल आती है तो उमसें कैंसिल लिख कर वापस भेज दें। रैगांव में सभा के बाद उनका रथ 11 गांव होते हुए कोठी पहुंचा। जहां सभा हुई। जगह-जगह उनका स्वागत भाजपा (BJP) कार्यकर्ता और ग्रामीणों द्वारा किया गया।
गरीबों को मिलेगा जमीन का टुकड़ा
उन्होंने कहा कहा कि अभियान चला कर सभी गरीबों को जमीन का टुकड़ा देकर उसका मालिक बनाएंगे। सरकारी जमीन से प्लाट काट कर देंगे। सरकारी जमीन न होगी तो निजी जमीन खरीद कर प्लाट काट कर गरीबों को देंगे। सांसद को निर्देश देते हुए कहा कि हर गरीब को झोला में भर-भर अनाज दो, कोई भूखा न रहे। रैगांव में कालेज खोलने की घोषणा करते हुए इसी सत्र से खोलने निर्देश दिए। रैगांव में 18 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा। सरकारी स्कूल की ड्रेस सिलने का काम स्व सहायता समूह की बहने ही करेगी, ठेकेदार नही। अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे लोगों को मैं छोडूंगा नहीं।
चूने के लिए नहीं होने देंगे खेती की जमीनों का अधिग्रहण
सभा स्थल पर आते ही सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे खनिज मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह से सीधे कहते हुए कहा कि सतना जिले में उन्हें सुनने में आया है कि जमीन में चूना अधिक है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यहां चूने की खदानें खेती की जमीन में न खोली जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खेती की जमीनों से चूना नहीं निकालेंगे। यह ड्राफ्ट हम रद्द करने के निर्देश देते हैं। क्योंकि इससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved