• img-fluid

    केन्द्र की मध्यस्थता के बाद सेल करेगा मप्र को ऑक्सीजन सप्लाई

  • September 13, 2020

    भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना काल के समय मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही सरकार की ओर केन्द्र सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) अब प्रदेश को 50 टन ऑक्सीजन सप्लाई करेगा। इससे एमपी के पास 180 टन का स्टॉक होगा। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

    केंदीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इसके लिए मध्यस्थता की है। सेल आज से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर देगा। इसके लिए सेल से ऑक्सीजन सप्लायर्स के टैंकर्स भी मिल चुके हैं। सीएम शिवराज ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘आज मेरे अनुरोध पर भारत सरकार ने मध्यप्रदेश को 50 टन प्रतिदिन ऑक्सीजन की आपूर्ति की, जिससे हमारी ऑक्सीजन की उपलब्धता बढक़र 180 टन प्रतिदिन हो गई है। कोविड19 के इस कठिन समय में मध्यप्रदेश का सहयोग करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और पीयूष गोयल को सहृदय धन्यवाद देता हूं’।

    गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते मप्र के कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था। महाराष्ट्र से मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से प्रदेश में इसकी कमी हुई थी। सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर सप्लाई जारी रखने का आग्रह किया था जिस पर उन्होंने आश्वासन भी दिया था। वहीं अब सेल से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू होने पर मप्र को राहत मिलेगी।

    Share:

    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 3120 नए मरीज, 855 डिस्चार्ज, 21 की मौत

    Sun Sep 13 , 2020
    रायपुर । कोरोना का कहर प्रदेशभर में जारी है। रोज नए संक्रमित मिल रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में 3120 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीँ आज कोरोना से स्वास्थ्य होने वाले की संख्या 855 रही। वहीं कोरोना संक्रमण सहित अन्य बीमारी के कारण 21 मरीजों की मौत हुई, जिसमें 11 मौतें सिर्फ राजधानी रायपुर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved