मुंबई। मास्टरशेफ इंडिया (MasterChef India) टेलीविजन पर वापस आ गया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ! इस साल, आम जनता के बजाय, मशहूर हस्तियों के बीच मास्टरशेफ (Masterchef) का मुकाबला होगा. रियलिटी शो की 27 जनवरी, 2025 को शानदार शुरुआत हुई. दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत जैसी मशहूर हस्तियां शो में हिस्सा ले रही हैं. सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो को विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान जज करेंगे.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैसू की बात करें तो वे 2 लाख रुपये ले रहे हैं. वहीं, बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली को 1.5 लाख रुपये प्रति सप्ताह मिल रहे हैं. हालांकि, शो में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली प्रतियोगी बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश हैं, क्योंकि कथित तौर पर वे 3 लाख रुपये हर सप्ताह ले रही हैं और दूसरे सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट गौरव खन्ना हैं, जिन्हें हर हफ्ते 2.5 लाख रुपये मिलने वाले हैं.
सेलेब्रिटी मास्टरेश की सबसे कम उम्र की प्रतियोगी निक्की ने अपनी कुकिंग से जजों को इंप्रेस किया. शो के पहले दिन जजों ने उन्हें चम्मच से थपथपाया. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि चम्मच से थपथपाना प्रतियोगियों के बनाए खाने के लिए उनकी सराहना करने का एक तरीका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved