पूरे देश में आज मकरसंक्राति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। विभिन्न जगहों पर इस त्योहार के अलग-अलग नाम हैं। इस त्योहार को पोंगल, मकरसंक्राति ,बिहू आदि इस त्योहार के नाम से अलग -अलग जगहों पर जाना जाता है। अनेकता ने एकता वाले इस त्योहार को आज पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास त्योहार के सुअवसर पर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को खास अंदाज में बधाई दी हैं।
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने ट्वीट कर लिखा-‘ मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। ‘
टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने लिखा-‘यह त्योहार आप और आपके परिवार में प्यार, अच्छे स्वास्थ्य और नई यादों को दिल में लाएं। सभी को दिल से लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई !’
अमिताभ बच्चन ने भी मकरसंक्राति को अनेकता में एकता का त्योहार बताते हुए फैंस को इस खास दिन की बधाई दी है!’
अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिये मकरसंक्राति की बधाई देते हुए लिखा-‘सभी को मकरसंक्रांति की बधाई !’
दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने लिखा-‘सूर्य के उत्तरायण होने और माघ स्नान के साथ-साथ आज देशभर में मकर संक्रांति, पोंगल, भोगी और बिहू के पर्व का हर्षोल्लास है। सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी फैंस को इस खास त्योहार की बधाई देते हुए लिखा-‘आपके और आपके परिवार में खुशियां और आनंद लाये!’
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लिखा-‘मकर संक्रांति के इस शुभ दिन पर, मैं हम सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और शांति की प्रचुरता के लिए प्रार्थना करती हूं।’ अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने लिखा -‘आप सभी को संक्राति की बधाई!’
इन सभी के अलावा अनुपम खेर, शमिता शेट्टी, महेश बाबू आदि ने भी फैंस को इस खास त्योहार की बधाई दी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved